किन चीजों में मोबाइल फोन करता है आपकी जासूसी

आजकल हम हमारी पूरी प्राइवेट लाइफ अपने फोन में रखते हैं। ऐसे में आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आपकी कौन-सी जानकारी, कितनी सुरक्षित है...

Webdunia

मोबाइल फोन लगातार GPS और Wi-Fi डेटा से आपकी लोकेशन ट्रैक करता है।

कई ऐप्स भी आपकी लोकेशन एक्सेस करते हैं, भले ही आप उन्हें बंद कर दें।

क्या कभी आपने सोचा कि बातों के बाद विज्ञापन कैसे आते हैं?

कुछ ऐप्स आपके माइक्रोफोन से सुनकर विज्ञापन दिखाते हैं। इसलिए माइक्रोफोन एक्सेस परमिशन को हमेशा चेक करें।

कुछ ऐप्स बिना इजाजत आपके कैमरा को एक्सेस कर सकते हैं।

यह निजी तस्वीरें या वीडियो को जोखिम में डाल सकता है।

कुछ ऐप्स आपके मैसेज और कॉल लॉग तक पहुंच सकते हैं।

इससे आपकी बातचीत का डेटा चोरी कर मार्केटिंग कंपनियों को बेचा जा सकता है।

क्यों कुछ गाने बार-बार सुनने का मन करता है?

Follow Us on :-