कुछ ऐसी चीजें हैं जिनका चाय के साथ सेवन करना आपकी सेहत बिगाड़ सकता है-
चाय के साथ भजिये, मठरी या बेसन से बनी चीजें खाना पाचन संबंधी समस्याएं पैदा कर सकता है।
कच्ची चीजें जैसे सलाद, अंकुरित अनाज या फिर उबला हुआ अंडा जैसी चीजें भी चाय के साथ लेना घातक है।
चाय पीने के तुरंत बाद ऐसी चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए जिसमें हल्दी की मात्रा अधिक हो।
चाय के साथ किसी ऐसी चीज का प्रयोग भी न करें जिसमें नींबू की मात्रा हो। इससे एसिडिटी, गैस और पाचन संबंधी दिक्कत होती है।
चाय के साथ नमकीन बिस्कुट या नमक वाली कोई चीज खाना नुकसानदायक है।
चाय के साथ या फिर चाय पीने के बाद पानी या किसी भी ठंडी चीज का सेवन ठीक नहीं है।
चाय के साथ आयरन युक्त चीजें को खाने से परहेज करना चाहिए।