शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं
5 सितंबर को Teachers Day मनाया जाएगा। प्रस्तुत हैं शुभकामनाएं जो शिक्षकों को भेज सकते हैं।
webdunia
आपने दिया है आत्मविश्वास, आज का दिन है बहुत खास, भेज रहे हैं आदर और शुभकामनाएं,आप हमेशा ऐसे ही मुस्कुराएं.
जिसकी सीख पर कभी शक न हो,बस वही हमारे शिक्षक हो, वर्तमान भी सुधार दें जो, भविष्य के भी रक्षक हों.
खिलते हैं फूल बगीचे में कई,मगर गुलाब जैसा कोई नहीं,मिलते हैं गुरु तो बहुत जीवन में,मगर आप जैसा कोई नहीं....
सिखाया आपने, भविष्य का मार्ग बताया आपने, हम कच्ची मिट्टी के थे, इंसान बनाया आपने..
समर्पण भाव से हमें शिक्षा दी, उसके प्रति नमन करने का दिन आया है, जीवन में हों खुशियां, आपके कारण हम तक उजाला आया है...
आज दिन शिक्षकों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का है, आप हमारे सबसे प्रिय शिक्षक हैं, आपको नमन करते हैं,शुभकामनाएं देते हैं...
हर प्रकार से नादान थे हम, गीली मिट्टी के समान थे हम। आकार देकर घड़ा बना दिया, अपने पैरों पर खड़ा कर दिया...
शिक्षक, जिनका 1 शब्द निराशा के पलों में आशा का दीप बन जाए। आपको शुभकामनाएं।
lifestyle
क्यों खाना चाहिए अंडे, जानें 11 फायदे
Follow Us on :-
क्यों खाना चाहिए अंडे, जानें 11 फायदे