घर की खुशहाली और सुख समृद्धि के लिए तुलसी का हरा-भरा रहना जरूरी है। इन उपायों से रखें तुलसी को हरा भरा
Social Media
तेज धूप में तुलसी के पौधे को झुलसने से बचाने के लिए उस पर लाल रंग की चुनरी या फिर लाल रंग का सूती कपड़ा ओढ़ा दें।
Social Media
आप चाहें तो तुलसी को सीधी धूप से बचाने के लिए उस पर हल्का मलमल का कपड़ा डाल दें या स्थान कुछ दिनों के लिए बदल दें।
Social Media
तुलसी के पौधे में नमी बनी रहे इसके लिए सप्ताह में एक बार तुलसी की जड़ में कच्चा दूध डालें।
Social Media
ध्यान रहे कि कच्चे दूध में पानी मिलाकर ही तुलसी के जड़ में डालें, वरना फंगस लग सकता है।
Social Media
इसके साथ आप चाहें तो तुलसी का पौधा गमले में लगाते समय उसमें सबसे नीचे नारियल के रेशे रख दें।
Social Media
उसके ऊपर मिट्टी डालें और फिर तुलसी का पौधा लगाएं। ऐसा करने से भी तुलसी को धूप में पर्याप्त नमी बनी रहती है।
Social Media
तुलसी पर जब मंजरी आने लगे तो उसे हटाते चलें। वरना तुलसी की ग्रोथ ठीक से नहीं हो पाती है।
Social Media
तुलसी के पौधे के लिए गाय के गोबर की खाद सबसे सही और उपयोगी होती है। तुलसी में गोबर की खाद ऐसे ही सीधे न डाल दें।
Social Media
इसके लिए गोबर की खाद को ठीक से सुखा लें और फिर इसे मिट्टी के साथ मिलाकर तुलसी के पौधे में डालें।
Social Media
lifestyle
मेंटल हेल्थ ठीक करने के लिए ये 8 काम करें
Follow Us on :-
मेंटल हेल्थ ठीक करने के लिए ये 8 काम करें