गर्मी में लू लगने का खतरा अधिक होता है, जानिए लू लग जाए तो क्या करें-

रोगी को तुरंत प्याज का रस शहद में मिलाकर देना चाहिए।

रोगी के शरीर को दिन में चार-पांच बार गीले तौलिए से पोंछना चाहिए।

लू लगने पर कैरी का पना विशेष लाभदायक माना गया है।

जौ का आटा व पिसा हुआ प्याज मिलाकर शरीर पर लेप करें तो लू से तुरंत राहत मिलती है।

बुखार तेज होने पर रोगी को ठंडी खुली हवा में आराम कराएं। बर्फ की पट्टी सिर पर रखना चाहिए।

मरीज के तलवे पर कच्ची लौकी या प्याज घिसें, इससे सारी गर्मी लौकी खींच लेगी और तुरंत राहत मिलेगी।

रोगी की नाभि पर खड़ा नमक रखकर उस पर धार बांध कर पानी गिराए। सारी गर्मी झड़ जाएगी।

लू लगने पर तत्काल योग्य डॉक्टर को दिखाना चाहिए। डॉक्टर की सलाह से ही उपरोक्त उपाय करें।

शहतूत खाने के 8 बेहतरीन फायदे

Follow Us on :-