गर्मी की छुट्टियों का मजा बढ़ा देंगी ये 10 शानदार जगहें

अगर आप गर्मियों की छुट्टियों में ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो ये टॉप 10 डेस्टिनेशन आपकी ट्रैवल बकेट लिस्ट में जरूर होनी चाहिए...

social media

मनाली, हिमाचल प्रदेश- बर्फीली वादियों और एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए परफेक्ट स्पॉट।

काजीरंगा नेशनल पार्क, असम- वाइल्डलाइफ को करीब से देखने के लिए बेस्ट जगह।

गुलमर्ग, कश्मीर- मार्च में बर्फ के साथ-साथ रंग-बिरंगे फूलों का शानदार नजारा देखने के लिए कश्मीर सबसे खूबसूरत है।

औली, उत्तराखंड- स्कीइंग और बर्फ से ढकी पहाड़ियों का मजा लेने के लिए औली सुंदर जगह है।

अंडमान-निकोबार आइलैंड्स- नीला समंदर, वाटर स्पोर्ट्स और रिलैक्सिंग वाइब्स के लिए बेस्ट डेस्टिनेशन।

रणथंभौर नेशनल पार्क, राजस्थान- टाइगर सफारी और रॉयल वाइब्स का मजा लेने के लिए परफेक्ट प्लेस।

महाबलेश्वर, महाराष्ट्र- स्ट्रॉबेरी फेस्टिवल और खूबसूरत हिल स्टेशन का परफेक्ट कॉम्बिनेशन।

जैसलमेर, राजस्थान- थार रेगिस्तान में कैंपिंग और ऊंट सफारी का रॉयल टच लेने के लिए जैसलमेर परफेक्ट है।

कर्नाटक का गोकर्ण- शांति और खूबसूरत बीच, साथ ही गोवा का बेहतरीन अल्टरनेटिव है।

वायनाड, केरल- नेचर के करीब रहने की सबसे सुंदर जगह।

Anti aging के लिए वरदान हैं ये 5 फल

Follow Us on :-