इस साल कैसी होगी मसान होली, देखिए फोटोज

जब पूरा देश रंगों में डूबा होता है, बनारस में तब एक अनोखी होली खेली जाती है। आइए जानें कैसे मनती है मसान होली...

AI/socialmedia

मसान की होली बनारस के मणिकर्णिका घाट पर खेली जाती है, जहां मौत और मुक्ति का संगम होता है।

2025 में मसान होली और भी भव्य होने की उम्मीद है।

रंगभरी एकादशी के अगले दिन श्मशान घाटों पर मनाया जाता है।

इस साल 11 मार्च 2025 को बनारस में मसाने की होली खेली जाएगी।

यहां रंगों के साथ राख और चिता भस्म का भी प्रयोग होता है, जो इसे सबसे अनोखा बनाता है।

माना जाता है कि भगवान शिव ने स्वयं मणिकर्णिका घाट पर भस्म से होली खेली थी।

इसलिए साधु-अघोरी मणिकर्निका घाट पर बाबा विश्वनाथ के साथ भस्म की होली खेलते हैं।

महाकुंभ के बाद इस बार नागा साधु भी इस होली में शामिल होने काशी पहुंचेंगे।

इस दौरान मणिकर्णिका घाट हर-हर महादेव से गूंज उठता है और डमरू, शंख की ध्वनि और शिव तांडव के साथ माहौल अलौकिक हो जाता है।

हाथ का कौन सा पॉइंट दबाने से सिर दर्द ठीक होता है?

Follow Us on :-