रामलला मूर्ति के 10 रहस्य
अयोध्या में श्री रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हो गई है। जानिए मूर्ति की 10 खासियत।
Social media
मूर्ति का रंग श्यामल है यानी न श्वेत और न काला। जैसा शालिग्राम का होता है।
Social media
मूर्ति एक ही पत्थर की बनी है इसमें किसी भी प्रकार का जोड़ नहीं है, जो हजारों वर्षों तक सुरक्षित रहेगी।
Social media
मूर्ति के आसपास विष्णु जी के सभी 10 अवतारों को भी उकेरा गया है।
Social media
दशावतार के बाद मूर्ति के सबसे निचले क्रम में हनुमानजी और गरुड़जी को बनाया गया है।
Social media
मुकुट के आसपास ॐ, गणेश, चक्र, शंख, गदा स्वास्तिक और हनुमानजी बने हुए हैं।
Social media
मूर्ति के मस्तक पर सूर्य और वैष्णव तिलक है। कमल के समान नयन है।
Social media
मूर्ति खड़े रूप में बनाई गई है ताकि दूर खड़े लोग भी दर्शन कर सके।
Social media
यह मूर्ति जलरोधी है यानी इसको जल से कोई नुकसान नहीं होगा। रोली और चंदन लगाने से भी नुकसान नहीं होगा।
Social media
रामलला की मूर्ति किसी 5 वर्षीय बालक की मनमोहक छवि लिए हुए है। बाएं हाथ में धनुष और दायां हाथ आशीर्वाद की मुद्रा में है।
Social media
51 इंच की मूर्ति 3 फीट चौड़ी और 200 किलो वजनी है। यह मूर्ति कर्नाटक के मूर्तिकार अरुण योगीराज ने बनाई है।
Social media
religion
विक्रमादित्य युग से लेकर प्राण प्रतिष्ठा तक, कैसे बदली रामलला की मूर्ति?
Follow Us on :-
विक्रमादित्य युग से लेकर प्राण प्रतिष्ठा तक, कैसे बदली रामलला की मूर्ति?