श्री गणेश चतुर्थी के दिन क्या उपाय करें

6 जुलाई 2023 को संकष्टी गणेश चतुर्थी है आइए जानते हैं इस दिन गणपति जी को कैसे प्रसन्न करें, सरल उपाय...

webdunia

पूर्णिमा के बाद कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्थी को संकष्टी चतुर्थी कहते हैं।

संकष्टी शब्द का अर्थ होता है- कठिन समय से मुक्ति पाना

संकष्टी चतुर्थी के दिन श्री गणेश को सिंदूर का तिलक लगाएं।

संकष्टी चतुर्थी पर शमी के पेड़ का पूजन करें।

भगवान श्री गणेश को 5 तरह के फूल और मोदक का नैवेद्य अर्पित करें।

श्री गणेश को 7 बार दूर्वा अर्पित करें, 'ॐ गं गणपतये नमः' मंत्र का जाप करें।

श्री गणेश को घी-गुड़ का भोग लगाएं और गाय को खिला दें।

4 साल के बालक को लड्डू का प्रसाद अपने हाथों से खिलाएं।

सुसज्जित पीतांबर या केशरिया वस्त्र अर्पित करें। कपूर आरती करें।

लाल पोटली में काजू, पूजा बादाम, किशमिश, चारोली, सुपारी, पिस्ता, इलायची, छुहारे, अखरोट, मखाने आदि पंच मेवा अर्पित करें।

श्रावण मास में घर पर कैसे करें शिव पूजा?

Follow Us on :-