मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की मोक्षदा एकादशी को गीता जयंती मनाई जाएगी। इसी दिन श्रीकृष्‍ण ने अर्जुन को गीता का ज्ञान दिया था।

Social Media

गीता हिंदुओं का बहुत पवित्र ग्रंथ है इसलिए इसे साफ-पवित्र स्थान पर ही लाल कपड़े में बाधकर रखें।

Social Media

बिना नहाए, गंदे हाथों, या मासिक धर्म में गीता को स्पर्श न करें। इससे पाप लगता है और मानसिक-आर्थिक तनाव होता है।

Social Media

श्रीमद्भागवत गीता को जमीन पर रखकर न पढ़ें। इसके लिए पूजा चौकी या फिर काठ (लकड़ी से बना स्टेंड) का इस्तेमाल करें।

Social Media

गीता पाठ करने के लिए दूसरों का नहीं अपने ही आसन का उपयोग करें। पाठ शुरू करने से पहले भगवान गणेश और श्री कृष्ण का स्मरण करें।

Social Media

गीता का पाठ शुरु करने के बाद कोई अध्याय शुरू किया है तो उसे बीच में न छोड़े। पूरा अध्याय पढ़ने के बाद ही उठें।

Social Media

पुराणों के अनुसार जिस घर में नियमित रूप से गीता का पाठ किया जाता है वहां हमेशा प्रसन्नता बनी रहती है।

Social Media

गीता जयंती के दिन गीता पाठ के साथ हवन करते हैं तो इससे वास्तु दोष दूर होता है।

Social Media

गीता में धर्म, कर्म, नीति, सफलता, सुख का राज छिपा है। इसके पाठ से जीवन की हर समस्या का हल प्राप्त होता है।

Social Media

तुलसी विवाह की पूजा विधि

Follow Us on :-