भद्राकाल में राखी बांधें या नहीं?

इस बार रक्षाबंधन पर भद्रा का साया है, ऐसे में राखी बांधें या नहीं, जानिए सच...

webdunia

रक्षाबंधन का त्योहार श्रावण पूर्णिमा को श्रवण नक्षत्र में मनाया जाता है। 11 अगस्त को यह तिथि और नक्षत्र है।

पूर्णिमा तिथि 11/08/2022 को सुबह 10:38 से प्रारंभ और 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी।

11 अगस्त को भद्रा का वास पाताल लोक में रहेगा इसलिए भद्रा का असर धरती पर नहीं होगा।

11 अगस्त को दोपहर 03:31 तक आयुष्मान योग के बाद सौभाग्य योग रहेगा। दोनों योग में राखी बांध सकते हैं।

जिन्हें भद्रा को लेकर शंका हैं वे रात्रि को 8:50 पर भद्रा समाप्ति के बाद राखी बांध सकते हैं।

कैसे मनाएं रक्षाबंधन? सरल विधि

Follow Us on :-