प्राण प्रतिष्ठा के समय रामलला का बेहद मोहक रूप सामने आया है जिसमें उन्हें दिव्य आभूषणों से सजाया गया था, आइए जानते हैं इन आभूषणों के बारे में...

Social Media

मुकुट

रामलला के मुकुट के ठीक मध्य में भगवान सूर्य अंकित हैं। यह उत्तर भारतीय परंपरा में स्वर्ण निर्मित है।

Social Media

कंठा

गले में अर्द्धचन्द्राकार रत्नों से जड़ित कण्ठ सुशोभित है, जिसमें मंगल का विधान रचते पुष्प अर्पित हैं और मध्य में सूर्य देव बने हैं।

Social Media

मणि

हृदय में कौस्तुभ मणि धारण है, यह शास्त्र-विधान है जिसमें भगवान विष्णु तथा उनके अवतार हृदय में कौस्तुभ मणि धारण करते हैं।

Social Media

पदिका

कण्ठ से नीचे तथा नाभि कमल से ऊपर पहनाया गया हार होता है, यह पदिका पांच लड़ियों वाला हार है।

Social Media

वैजयंती

गले में तीसरा और सबसे लंबा स्वर्ण से निर्मित हार है। फूलों की आकृति वाली वनमाला भी है।

Social Media

मुजबंध, कंगन, मुद्रिका

दोनों भुजाओं में रत्नों से जड़ित मुजबंध, कलाई में कंगन और अंगुलियों में मुद्रिका पहनाई गई हैं।

Social Media

करधनी

कमर में करधनी में छोटी-छोटी 5 घंटियां भी लगाई गई हैं।

Social Media

पैंजनियां

पैरों में छड़ा और पैंजनियां पहनाई गई है। चरणों में कमल सुसज्जित है। नीचे स्वर्णमाला भी है।

Social Media

कुंडल

मयूर आकृतियों के कुंडल भी पहनें हैं। मस्तक पर मंगल हीरे माणिक का मंगल तिलक है।

Social Media

धनुष और बाण

भगवान के बाएं हाथ में स्वर्ण का धनुष है। दाहिने हाथ में स्वर्ण का बाण धारण कराया गया है।

Social Media

खिलौने

उनके सम्मुख चांदी से निर्मित खिलौने रखे गए हैं। इन खिलौनों में झुनझुना, हाथी, घोड़ा, ऊंट, खिलौना गाड़ी तथा लट्टू शामिल हैं।

Social Media

रामलला मूर्ति के 10 रहस्य

Follow Us on :-