सर्वपितृ अमावस्या पर करें 7 अचूक उपाय
सर्वपितृ अमावस्या पर कालसर्प दोष और पितृ दोष से मुक्ति के 7 अचूक उपाय-
webdunia
प्रात: स्नानादि के पश्चात गायत्री मंत्र का जाप करते हुए सूर्यदेव को जल अर्पित करें।
घर में श्राद्ध में पंचबलि कर्म करें। अर्थात गाय, कुत्ते, कौए, देव एवं चींटियों को भोजन अर्पित करें।
पीपल के वृक्ष के नीचे पितरों के निमित्त मिष्ठान, शुद्ध पीने के जल की मटकी रखकर धूप, दीपक जलाएं।
पितरों के निमित्त 'कुतप-काल' में गौ माता को हरी पालक खिलाना चाहिए।
संध्याकाल के समय अपनी क्षमता अनुसार 2, 5 अथवा 16 दीपक प्रज्वलित करना चाहिए।
इस दिन नदी तट पर जाकर काले तिल के साथ पितरों को जल अर्पित करने से घर में सुख-शांति आती है।
इस दिन किसी भी मंदिर में आमान्न दान दें या किसी गरीब जरूरतमंद को भोजन कराएं।
religion
नवरात्रि में 13 काम भूलकर भी न करें
Follow Us on :-
नवरात्रि में 13 काम भूलकर भी न करें