नोटबंदी ने सारे देश को बैंकों के बाहर लाइनों में खड़ा कर दिया। बैंक, एटीएम और ऐसे ही अन्य जगहों पर लोग अपनी बारी का इंतजार करते नजर आए। जहां अमीर और समर्थ लोग किन्हीं तरीकों से इन लाइनों से बच गए, वही गरीब को सबसे कठिन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा।
सोशल मीडिया पर एक वृद्ध आदमी की तस्वीर जमकर वायरल हो रही है। यह बुजुर्ग व्यक्ति गुडगांव के एक बैंक के बाहर अपनी जगह खोने से बेहद दुखी हुए और उनकी रूलाई फूट गई। हिंदुस्तान टाइम्स में छपी इस तस्वीर ने लाइन में खड़े देश का दर्द एक बार और बाहर ला दिया। पीएम मोदी ने सारे देश से कुछ दिन और तकलीफें झेलने की गुजारिश की है परंत इस तरह की तस्वीरें नोटबंदी के दर्द को कभी दिमाग से नहीं जाने देंगी।
photo courtesy : hindustan times