Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अगरबत्ती स्टैंड के जरिए की नौवीं कोशिश 0 लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने शुभांगी आपटे ने किया कलेक्शन 0 ब्रेल लिपि में लिखी गई पार्टी

हमें फॉलो करें अगरबत्ती स्टैंड के जरिए की नौवीं कोशिश 0 लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने शुभांगी आपटे ने किया कलेक्शन 0 ब्रेल लिपि में लिखी गई पार्टी
रायपुर , सोमवार, 9 अप्रैल 2012 (00:53 IST)
लगातार आठ बार लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपना नाम दर्ज कराने के बाद एक बार फिर शुभांगी आपटे नए कलेक्शन के साथ हाजिर हैं। रविवार को आयोजित एग्जीबिशन में उन्होंने अगरबत्ती स्टैंड के कलेक्शन को एग्जीबिट किया। इस मौके पर ब्रेल लिपि में लिखी गई पार्टी गेम्स की किताब का विमोचन भी हुआ।


न्यू राजेन्द्र नगर स्थित साईं मंदिर हॉल में आयोजित प्रदर्शनी को देखने बड़ी संख्या में लोग पहुँचे। श्रीमती आपटे ने बताया कि इस बार उन्होंने तरह-तरह के अगरबत्ती स्टैंड को अपने कलेक्शन के लिए चुना है। विभिन्न प्रकार के अगरबत्ती स्टैंड की प्रदर्शनी में 300 से ज्यादा स्टैंड दिखाई दिए। इसमें डिफरेंट मटेरियल के साथ ही डिफरेंट डिजाइन के स्टैंड प्रदर्शनी में देखने को मिला। वुडन,मार्बल,पीतल,मिट्टी, बेल मेटल के साथ ही काँच के भी अगरबत्ती स्टैंड श्रीमती आपटे के कलेक्शन में शामिल हैं। उन्होंने इस कलेक्शन में देश भर के विभिन्न जगहों से अगरबत्ती स्टैंड का संग्रह किया है,इसके साथ ही दुबई व मलेशिया के स्टैंड भी कलेक्शन में शामिल हैं। लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में किसी भी वस्तु के सबसे ज्यादा संग्रहण को लेकर नाम दर्ज कराने की ये उनकी नौवीं कोशिश है। इसमें अभी वे और इजाफा करेंगी और इसे रिकॉर्ड के लिए भेजेंगी।


ब्रेल लिपि की किताब का करेंगी निःशुल्क वितरण

नेत्रहीनों के लिए तैयार किए गए पार्टी गेम्स का विमोचन संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के हाथों हुआ। इस अवसर पर पद्मश्री एटी दाबके एवं पार्षद सुभाष तिवारी भी उपस्थित रहे। श्रीमती आपटे ने बताया कि ब्रेल लिपि में लिखी गई इन किताबों को वे निःशुल्क वितरित करेंगी।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi