Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आठ मिनट में हल किए 200 सवाल 0 यूसी मास का आयोजन

हमें फॉलो करें आठ मिनट में हल किए 200 सवाल 0 यूसी मास का आयोजन
रायपुर , सोमवार, 9 अप्रैल 2012 (00:53 IST)
सिटी बजते ही सैकड़ों बच्चे प्रश्न-पत्र पलटे और तारों के पार जाने वाले राकेट-सी तेज गति से गणित के कठिन सवालों को हल कर उनका जवाब लिखना शुरू कर दिया। 150 से 200 सवालों को 8 मिनट में हल कर सबको हैरत में डाल दिया। यह विलक्षण नजारा था यूसी मास की राज्यस्तरीय एबेकस एंड मेंटल अरिथमेटिक प्रतियोगिता का, जो सुराना भवन में आयोजित थी।


रविवार को प्रदेश के कोने-कोने से अपने अभिभावकों के साथ पहुंॅचे यह जीनियस बच्चे जब सवाल हल कर रहे थे, उस समय देखने वालों की सांॅसें मानों थम-सी गईं थीं। सभी प्रतियोगियों में अपनी श्रेणी में चैम्पियन की ट्रॉफी जीतने एवं नेशनल प्रतियोगिता में चेन्नई और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में मलेशिया जाने की पात्रता हासिल करने का जुनून सवार था। परीक्षा के बाद सभी प्रतियोगियों, उनके पेरेंट्स व टीचर्स को परिणामों का बेसब्री से इंतजार था। उनका इंतजार खत्म हुआ जब ''चैम्पियन ऑफ चैम्पियन्स'' की घोषणा की गई। यह पुरस्कार अंबिकापुर से आए अमन जायसवाल, अंबिकापुर से ही जयादिता गुप्ता, भिलाई से स्मृति पटेल, रायपुर से कृतिका मल्ल और बैकुंठपुर से प्रेरणा नामदेव को उनकी श्रेणी में हासिल हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल थे। गेस्ट ऑफ ऑनर इंदौर के नीरज गोयल, यूसी मास छत्तीसगढ़ के मैनेजिंग डायरेक्टर निखिल जैन एवं डायरेक्टर श्रीमती स्वाती जैन उपस्थित रहे।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi