Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फहली बार में बने वायपीएल के 'महाविजेता'

हमें फॉलो करें फहली बार में बने वायपीएल के 'महाविजेता'
इंदौर , सोमवार, 9 अप्रैल 2012 (12:50 IST)
क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दौर के मुकाबलों में रोमांच चरम पर होता है। इसी तरह नईदुनिया युवा प्रीमियर लीग (वायपीएल) सीजन 3 के फाइनल में भी दर्शकों को रोमांचक मैच देखने को मिला। वायपीएल के हर सीजन में हर टीम जीत हासिल करने के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाने की होड़ में लगी रहती है। वायपीएल सीजन 3 में आठ ओवर में 168 रनों का रिकॉर्ड हो या फिर सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड हो। ऐसे कई रिकॉर्ड विजेता बनी एनडीपीएस की टीम ने सीजन 3 में अपने नाम किए। काइटो इंडस्ट्री और एनडीपीएस दोनों ही टीमें वायपीएल में पहली बार उतरी थी। एनडीपीएस का वायपीएल का महाविजेता बनने का सपना पहली ही बार में ही पूरा हो गया। भले ही काइटो इंडस्ट्री की टीम हार गई लेकिन वे वायपीएल के उपविजेता बने। नईदुनिया 'युवा' द्वारा आयोजित एवं बेलमॉन्ट पार्क आईबीडी स्पेस द्वारा एसोसिएट वायपीएल सीजन-3 के मैचेस बेलमॉन्ट पार्क स्कीम नं. 78 फेस-2 एमआर-11 पर हुए।


मेगा विजेता को मिला मेगा प्राइज

विजेताओं को मुख्य अतिथि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ए साँई मनोहर, एयरपोर्ट निदेशक आर एन शिंदे,पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अमय खुरासिया, आईबीडी के ग्रुप जीएम पंकज चटर्जी ,बंसल न्यूज चैनल के सुनील जोशी और गिरधर नागर ने पुरस्कृत किया है। वायपीएल सीजन 3 के विजेता एनडीपीएस को मेगा कैश प्राइज 1 लाख 11 हजार रुपए व रनर अप काइटो इंडस्ट्री को 51 हजार रुपए का पुरस्कार दिया गया। अतिथियों का स्वागत नईदुनिया की ओर से वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग मनीष शर्मा,जीएम (मार्केटिंग) धीरज शर्मा, मैनेजर रुपेश नागर, किशोर जोशी,आलोक गंगराडे व अंकुर बिल्लौरे ने किया। संचालन नईदुनिया के जीएम (इवेंट) सुनील अरोरा ने किया।


अतिथियों की बात

खेल के साथ मनोरंजन भी

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ए साँई मनोहर कहते है कि वायपीएल एक अच्छा टूर्नामेंट है। यह खेल और मनोरंजन का मिश्रित आनंद है। नईदुनिया को वायपीएल टूर्नामेंट के लिए बधाई देता हूँ।


युवा कॉर्पोरेट्स को मिला मौका

पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी अमय खुरासिया कहते है कि वायपीएल में युवा कॉर्पोरेट्स का काफी अच्छा मौका मिला है। वायपीएल में कॉर्पोरेट्स के बीच मुकाबला पहली बार कुछ अलग अंदाज में देखने को मिला है।


खेल की नईदुनिया यहाँ

एयरपोर्ट निदेशक आर एन शिंदे कहते है कि वायपीएल टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट खेल की दुनिया में एक नई पहल है जिसमें प्रतिस्पर्धा की भावना के साथ दो नए युवा कॉर्पोरेट्स खेल के मैदान में आमने-सामने हुए।


कई ईनाम नासिर के नाम

हर सीजन में वायपीएल खिलाड़ियों को एक खेलने के साथ उपहार जीतने का शानदार मौका देता है। इसमें सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी बम्पर उपहार के दावेदार भी बन जाते है। वायपीएल सीजन 3 में एनडीपीएस की टीम ने कई रिकॉर्ड बनाए। एनडीपीएस के खिलाड़ी नासिर खान ने के नाम भी कई ईनाम हुए एनडीपीएस के बल्लेबाज नासिर खान को 'मैन ऑफ द सीरिज' में रुकमणि बजाज द्वारा बजाज प्लेटिना बाइक जीएम गणेश जोशी ने दी। इतना ही नहीं नेब्युला एडवांस सेंटर फॉर आईआईटी-जेईई की ओर से टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज का 11 हजार रूपए का पुरस्कार भी मिला। फाइनल मैच में भी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच मिला। नासिर खान कहते है कि हर कॉर्पोरेट्स को व्यस्त समय में से खेल के मैदान में लाना काफी मुश्किल होता है। युवा कॉर्पोरेट्स भी मैदान तक पहुँचने में थोड़ा कम ही कामयाब होते है। वायपीएल ने बेहतर मौका उन्हें दिया है।


लकी पाठक को मिली महिन्द्रा ड्यरो

खिलाड़ियों के साथ पाठकों के लिए भी कई खास उपहार रखे गए हैं। सीजन-3 में महिन्द्रा टू व्हीलर के अधिकृत विक्रेता मेहता ऑटोमोबाइल्स के अंकुश मेहता द्वारा एक लकी पाठक को 'महिन्द्रा ड्यूरो' पुरस्कार में दी गई। पुरस्कार वितरण समारोह में लकी ड्रॉ निकाला गया। इसमें महिन्द्रा ड्यूरो मधु वर्मा को लकी ड्रॉ में मिली।नईदुनिया द्वारा भी मैचों के दौरान दर्शकों भी विशेष पुरस्कार दिए गए।


खेल ने सिखाया जीतने का हुनर

वायपीएल में क्रिकेट टूर्नामेंट का ऐसा अनोखा कंसेप्ट है। यह एक कॉर्पोरेट्स मीट की तरह होने वाला आयोजन है। कई कॉर्पोरेट्ेस टीमों के युवा कॉर्पोरेट टूर्नामेंट में शामिल हुए। वायपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में जहाँ कंपनियों के कॅार्पोरेट्स का मुकाबला हर सीजन में कुछ नए अंदाज में हुआ। जिस तरह कॉर्पोरेट्स कंपनी के बारे में दिन रात उसे आगे बढ़ाने के बारे में सोचते है। ठीक उसी तरह खेल ने भी उन्हें हर नई परिस्थितियों में लड़ना सीखाया है, साथ हर परिस्थिति में जीतने का हूनर भी सीखाया है।


युवा कॉर्पोरेट्स को मिली पहचान

हर कॉर्पोरेट्स टीम ने बिजनेस के बिजी शेड्यूल के बीच भी कुछ समय टूर्नामेंट की तैयारी के लिए निकाला। हर कॉर्पोरेट्स के लिए यह टूर्नामेंट ऐसा खास आयोजन है जिसमें कंपनी व टीम का जज्बा हर किसी को देखने को मिला। वायपीएल में कॉर्पोरेट्स की भिड़ंत का अंदाज फाइल और बिजनेस मिटिंग की जगह खेल के मैदान में हुई। हर दिन जॅाब के टेंशन में कुछ टाइम अपने खेल के शौक को कुछ नए अंदाज में पूरा करने का मौका भी वायपीएल के जरिए मिला। युवा कॉर्पोरेट्स को खेल के माध्यम से एक नई पहचान बनाने का मौका भी मिला।


परिवार का मनोरंजन भी

वायपीएल में शानदार इंटरनेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट का माहौल यहाँ देखने को मिला। वही कॉर्पोरेट क्रिकेटरों के साथ परिवार के मनोरंजन का भी ध्यान यहाँ रखा गया। बच्चों से लेकर बड़ों तक ने भी इस वायपीएल का आनंद लिया। चीयर लीर्ड्स, लाइव डीजे एवं कई मनोरंजक गेम्स रोमांच को दुगुना कर दिया।










विजेता कप्तान का वर्जन

मप्र का सबसे बड़ा टूर्नामेंट

विजेता टीम के कप्तान अमल कोकजे ने कहा कि पहली बार में वायपीएल का विजेता बनने का सपना पूरा हुआ। टीम के हर खिलाड़ी ने अपना 100 प्रतिशत योगदान दिया है। वायपीएल के माध्यम से युवा कॉर्पोरेट्स को एक नई पहचान मिली है। लेदर बॉल के कई टूर्नामेंट वृहद स्तर पर इंदौर में होते है। मप्र में पहली बार इतने बड़े स्तर पर टेनिस बॉल का टूर्नामेंट हुआ। लगातार तीन वर्षों तक सफल टूर्नामेंट करना काफी सराहनीय है। नईदुनिया युवाओं को खेल से लेकर कला तक हर क्षेत्र में बेहतर मंच देता है।


वायपीएल सीजन 4 का इंतजार

उपविजेता टीम के कप्तान रोहित जादौन ने कहा कि वायपीएल सीजन 3 में भले ही हम उपविजेता बने हो। 54 कॉर्पोरेट्स टीमों के बीच से होकर फाइनल तक पहुँचना काफी मुश्किल है। सीजन 3 में हर जीत के बाद हमारे खिलाड़ियों को हौंसला बुलंद होता गया। फाइनल मैच में भी बेहतर प्रदर्शन किया। कम स्कोर के कारण हम मैच जीत नहीं सके। उन्होंने कहा कि वायपीएल नईदुनिया का सबसे अच्छा टूर्नामेंट है। इसके सीजन 4 का भी हम सभी को बेसब्री से इंतजार रहेगा।


वायपीएल में इनका अहम योगदान

वायपील में खेल के मैदान पर खिलाड़ी व बॉउड्रीं पर समर्थक अपनी भूमिका बखूबी निभा रहे हैं. लेकिन इनसे जुदा कुछ शख्स ऐसे भी हैं जिनका वायपीएल में सबसे अहम योगदान है। इनके बिना वायपीएल में इतने सफल मैच आयोजित नहीं हो सकते थे, ये शख्स है मैच के अंपायर व पिच क्यूरेटर। वायपीएल में इस पूरी टीम एमपीसीए के अपांयर राजेश वलेचा, सुधीर रसाल, रमेश कुशवाह , एमपीसीए के अस्सिटेंट पिच क्यूरेटर शरद नाईक ,स्कोरर बैनी पवार और रोहण पुणेकर ।


घर बैठे लिया वायपीएल का मजा

एक्ट टेलीविजन पर वायपीएल के हर मैच का लाइव प्रसारण किया। इसमें लाइव टीम के कप्तान महेन्द्रसिंह ठाकुर ने कहा कि वायपीएल के दो सीजन में हमें नईदुनिया से जु़़ड़ने का मौका मिला है। लाइव मैच लाइव कॉमेंट्री के बिना अधूरा-सा होता है। वायपीएल के 12 रविवार को घर से लेकर मैदान तक में मैच के हर पल की जानकारी कॉमेन्ट्रेटर आकाश धौलपुरे ने दर्शकों को दी।




प्वाइँटर

-दोनों टीम ने वायपीएल में किया अपना बेहतर प्रदर्शन


-ढोल-ढ़माके से पहुँची कॉर्पोरेट्स क्रिकेटर्स की टीमें मैदान में


- हर चौके छक्कों पर चीयर लीर्ड्स के साथ झूमे दर्शक


-मैदान में भारी संख्या में दर्शकों ने टीमों का उत्साहवर्धन किया


-कॉर्पोरेट्स का कभी बेहतर तो कभी कमजोर रहा प्रदर्शन


कंपनी के वरिष्ठ अधिकारियों ने किया टीमों का उत्साहवर्धन


- खिलाड़ियों के परिवार के सदस्य भी पहुँचे मैदान पर

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi