Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मॉल से मुकाबला करेगा मृगनयनी

हमें फॉलो करें मॉल से मुकाबला करेगा मृगनयनी
इंदौर , सोमवार, 9 अप्रैल 2012 (12:51 IST)
मप्र. लघु उद्योग निगम लि. हथकरघा और हस्तशिल्प के व्यापार में नई संभावनाएँ तलाश रहा है। मॉल कल्चर के इस दौर में ग्राहकों को हस्तशिल्प के नजदीक लाने के लिए देशभर के आउटलेट्स को सुंदर और सुविधाजनक बनाने का काम किया जा रहा है। इस प्रयास के जरिए जल्द ही इंदौर का मृगनयनी एम्पोरियम भी नई शक्ल में खरीदारों से रूबरू होगा। यहाँ विकास कार्य जारी हैं और इंटीरियर, फर्नीचर, डिस्प्ले आदि में करीब चार माह का समय लगेगा। इसके बाद विभाग की कमाई में भी इजाफा तय माना जा रहा है।


नई गैलरी, बेहतरीन डिस्प्ले

जानकारी के मुताबिक स्थापना के बाद से मृगनयनी का रिनोवेशन नहीं हुआ। 1965 के बाद से अब तक छोटे-मोटे सुधार जरूर हुए लेकिन बढ़ती स्पर्धा में अब बदलाव करना तय किया गया है। हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों को पसंद करने वालों को मॉल से खींचकर इस ओर लाने में यह महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। दोनों फ्लोर के कुल 2100 वर्गफुट में कई सारे बदलाव कर 3000 वर्ग फुट की गैलरी तैयार की जाएगी। नए डिस्प्ले में प्रदर्शित करने पर ग्राहकों को उत्पादों देखने, पसंद करने और खरीदने में ज्यादा सुविधा होगी।


देशभर के एम्पोरियम का श्रृंगार

मप्र. लघु उद्योग निगम लि. द्वारा शुरू किए गए देश भर के एम्पोरियम का श्रृंगार एक-एक कर के किया जा रहा है। इनमें भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, रीवा, जबलपुर आदि में काम जारी है जबकि दिल्ली, कोलकाता और जयपुर में काम पूरा हो चुका है। इस तरह के बदलावों के साथ किए जा रहे प्रचार-प्रसार में मार्केटिंग विशेषज्ञ और अन्य अनुभवी लोगों की मदद भी ली जा रही है। इस तरह के बदलावों में बीते वित्तीय वर्ष में हुई कमाई और खर्चों को भी ध्यान में रखा गया है।


आधा खर्च एम्पोरियम जबकि आधा सरकार का

गौरतलब है कि इस विकास कार्य के लिए सरकार या निगम की ओर से किसी भी तरह का बजट तय नहीं किया गया है। मृगनयनी एम्पोरियम के उप मुख्य महाप्रबंधक बीडी हेडा ने बताया कि एम्पोरियम से जुड़े अधिकारियों को आवश्यकतानुसार अधिकतम द्ख्र 15 लाख का कार्य कराने के निर्देश दिए गए हैं। यह राशि खुद एम्पोरियम को ही अपनी कमाई राशि से खर्च करना होगी। इस राशि की उपयोगिता को परखने के बाद आधा खर्च बाद में शासन से प्रदान किया जाएगा। 2010-2011 में एम्पोरियम ने द्ख्र 62 करोड़ का बिजनेस किया था। इसमें बढ़त हासिल कर 2011-2012 में यह बिजनेस करीब द्ख्र 80 करोड़ हो गया। इस तरह का विकास कार्य होने के बाद और भी ज्यादा बिजनेस की उम्मीद लगाई जा रही है।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi