Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उपमहाद्वीप की तीन टीमें सेमीफाइनल में

हमें फॉलो करें उपमहाद्वीप की तीन टीमें सेमीफाइनल में
नई दिल्ली , रविवार, 27 मार्च 2011 (19:45 IST)
विश्व कप में यह पहला अवसर है जबकि भारतीय उपमहाद्वीप की तीन टीमें- भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका सेमीफाइनल में पहुँची हैं।

अंतिम चार में पहुँची चौथी टीम न्यूजीलैंड को तो सेमीफाइनल का बादशाह कहा जा सकता है क्योंकि वह छठी बार इस मुकाम पर पहुँची है, लेकिन आज तक कभी इससे आगे नहीं बढ़ पाई है। पाकिस्तान ने भी छठी बार सेमीफाइनल में प्रवेश किया और इस तरह से इन दोनों टीमों ने ऑस्ट्रेलियाई रिकॉर्ड की बराबरी की।

भारतीय टीम पाँचवीं बार सेमीफाइनल में पहुँची, जिसमें से 1983 में वह चैंपियन बनी जबकि 2003 में उपविजेता रही थी। इसके अलावा 1987 और 1996 में उसका अभियान सेमीफाइनल में ही रुक गया था।

श्रीलंका चौथी बार अंतिम चार में जगह बनाने में सफल रहा। वह 1996 में पहली बार सेमीफाइनल में पहुँचा था और उसके बाद उसने 1999 को छोड़कर प्रत्येक अवसर पर इस सीढ़ी तक जरूर कदम रखा। श्रीलंका 1996 में चैंपियन बना, जबकि 2007 में वह उपविजेता रहा था।

इनके अलावा ऑस्ट्रेलिया छह, इंग्लैंड पाँच, वेस्टइंडीज चार और दक्षिण अफ्रीका तीन बार सेमीफाइनल में पहुँचा है। केन्या ने 2003 में सेमीफाइनल में पहुँचकर सभी को चौंका दिया था।

पाकिस्तान उपमहाद्वीप की पहली ऐसी टीम थी जो विश्वकप सेमीफाइनल में पहुँची थी। उसने 1979 में यह उपलब्धि हासिल की थी, लेकिन तब वह उस विश्वकप के विजेता वेस्टइंडीज से 43 रन से हार गई थी। पाकिस्तान इसके अलावा 1983, 1987, 1992 और 1999 में भी सेमीफाइनल में पहुँचा। इनमें से 1992 में वह चैंपियन बना, जबकि 1999 में उपविजेता रहा था।

न्यूजीलैंड का सेमीफाइनल में पहुँचने का रिकॉर्ड बेहद पुराना है। वह 1975 और 1979 में अंतिम चार में पहुँचा, जहाँ उसे क्रमश: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने हरा दिया। मार्टिन क्रो की अगुवाई में 1992 में वह लीग चरण के सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुँचा था, लेकिन तब कीवी टीम इस पड़ाव पर पाकिस्तान से चार विकेट से हार गई थी।

इसके बाद कीवी टीम 1999 और 2007 में भी सेमीफाइनल में पहुँची, लेकिन उसकी राह में तब उपमहाद्वीप की टीमें पाकिस्तान और श्रीलंका रोड़ा बनी थी। श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच एक तरह से यह चार साल पहले यानी 2007 के सेमीफाइनल की ही पुनरावृत्ति होगी तब कीवी टीम 81 रन से हार गई थी।

भारत पहली बार 1983 में सेमीफाइनल में पहुँचा था और तब उसने मेजबान इंग्लैंड को छह विकेट से हराकर सभी को चौंका दिया था। भारत ने उस वर्ष फाइनल में पिछले दो बार के विजेता वेस्टइंडीज को हराया था।

इसके चार साल बाद 1987 में जब पहली बार विश्वकप भारत और पाकिस्तान में आयोजित किया गया तो ये दोनों टीमें सेमीफाइनल में पहुँची। भारतीय टीम तब इंग्लैंड से 35 रन से हार गई थी, जबकि पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया ने 18 रन से हराया था। भारत 1996 में भी सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया, लेकिन 2003 में वह केन्या को 91 रन से हराकर फाइनल में पहुँचा, जहाँ ऑस्ट्रेलिया उसके लिए रोड़ा बना था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi