Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कॉमेंट्री कर सम्मानित महसूस कर रहे बिग बी

हमें फॉलो करें कॉमेंट्री कर सम्मानित महसूस कर रहे बिग बी
मुंबई , रविवार, 15 फ़रवरी 2015 (09:14 IST)
मुंबई। अमिताभ बच्चन ने कहा है कि कपिल देव और राहुल द्रविड़ जैसे धुरंधरों के साथ आज क्रिकेट कॉमेंट्री की शुरुआत कर वह सम्मानित महसूस कर रहे हैं। बॉलीवुड के महानायक ने भारत और पाकिस्तान के बीच मैच की कॉमेंट्री हिन्दी में की।
उन्होंने इस नई भूमिका के बारे में अपनी खुशी ट्‍विटर पर जाहिर की। बिग बी ने ट्वीट किया, ‘भारत..पाक मैच के लिए कॉमेंट्री पूरी हुई, कपिल, राहुल, शोएब..जैसे दिग्गजों के साथ होने को लेकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं..300 का अनुमान लगाया था, जिसे पा लिया।’ 
 
भारत ने विश्व कप मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के एडीलेड में पहले बल्लेबाजी करते हुए 300 रन बनाए और अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 76 रनों से धो डाला।
 
उन्होंने लिखा है, ‘शाबाश, भारत जीत गया..मेरा दूसरा अनुमान भी सही हुआ..।’ उन्होंने लिखा कि इसी तारीख को 46 साल पहले उन्होंने बॉलीवुड की अपनी पहली फिल्म के लिए करार किया था।
 
उन्होंने ट्वीट किया, ‘15 फरवरी मेरे लिए ऐतिहासिक दिन है..इस तारीख को 46 साल पहले 1969 में मैंने फिल्म उद्योग की अपनी पहली फिल्म ‘साइन’ की थी।’ 
 
उन्होंने कॉमेंट्री के दौरान क्रिकेट से जुड़ी अपनी कई यादों को साझा किया। उन्होंने बताया कि किस तरह वह, अभिषेक और ऐश्वर्या राय बच्चन मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर 2011 विश्व कप फाइनल में भारत की श्रीलंका पर जीत के बाद कार लेकर सड़क पर उतरे थे। 
 
कमेंटेटर के रूप में बच्चन की प्रभावशाली शुरुआत की बॉलीवुड के कई सितारों ने भी सराहना की। बॉलीवुड के कई सितारों ने उनकी कॉमेंट्री की तारीफ टि्‍वटर के जरिये की। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कहा, ‘कभी कॉमेंट्री इतनी दमदार नहीं लगी। भारत पाकिस्तान मैच में उन्हें लाइव कॉमेंट्री करते देखना शानदार रहा।’ 
 
रितेश देशमुख ने लिखा, ‘स्टार स्पोर्ट्स पर अमिताभ बच्चन लाइव। और क्या चाहिए। भारत पाकिस्तान मैच और अमिताभ बच्चन।’ आलिया भट्ट ने लिखा, ‘मैं भी मैच देख रही हूं। भारत पाक मैच में किसी भारतीय की रूचि न हो, यह नहीं हो सकता और अमिताभ बच्चन से हम सभी प्यार करते हैं।’ 
 
शाहिद कपूर ने लिखा, ‘क्या सुहानी सुबह है। भारत पाकिस्तान मैच और कॉमेंट्री के लिए अमिताभ बच्चन।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi