Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जानिए कौन है इस विश्वकप का सबसे उम्रदराज खिलाड़ी

हमें फॉलो करें जानिए कौन है इस विश्वकप का सबसे उम्रदराज खिलाड़ी
, शुक्रवार, 23 जनवरी 2015 (10:59 IST)
क्रिकेट विश्वकप 2015 के लिए टीमों की घोषणा कर दी गई है। 14 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया न्यूजीलैंड में शुरू हो रहे सदी के 11वें विश्वकप में सबसे युवा खिलाड़ी अफगानिस्तान के 18 वर्ष के उस्मान गनी होंगे जबकि संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के पूर्व कप्तान खुर्रम खान और नए कप्तान मोहम्मद तौकीर 43 वर्ष के साथ सबसे उम्रदराज खिलाड़ी होंगे।

 
विश्वकप में मात्र ऐसी दो ही टीमें हैं जिनके खिलाड़ियों की औसत उम्र 30 से ज्यादा हैं। इन दोनों टीमों में श्रीलंका और लगभग 14 साल के बाद विश्वकप में वापसी कर रही यूएई है। यूएई टीम की औसत आयु 32.48 वर्ष है जबकि श्रीलंका की औसत आयु 31.07 वर्ष है। इनके अलावा 40 वर्ष से ऊपर उम्र के खिलाड़ियों में पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक का भी नाम शामिल है।

इस विश्वकप की सबसे युवा टीम बांग्लादेश है। बांग्लादेश के खिलाड़ियों की औसतन उम्र 25.05 वर्ष है। अगर विश्वकप में शामिल हुए सभी टीमों की खिलाड़ियों की औसत उम्र की बात करें तो यह 28.4 वर्ष है। मेजबान ऑस्ट्रेलिया की औसत आयु 28.62 वर्ष और न्यूजीलैंड की 29.51 वर्ष है। इंग्लैंड की औसत आयु 27.67 वर्ष, पाकिस्तान की 29.66 वर्ष, दक्षिण अफ्रीका की 29.31 वर्ष, जिम्बाबे की 28.59 वर्ष, वेस्टइंडीज की 29.18 वर्ष है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi