Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सचिन ने इस अंदाज में दी टीम इंडिया को बधाई...

हमें फॉलो करें सचिन ने इस अंदाज में दी टीम इंडिया को बधाई...
नई दिल्ली , रविवार, 15 फ़रवरी 2015 (21:06 IST)
नई दिल्ली। विश्व कप के अपने पहले ही मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को पटकनी देने के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बधाइयों का तांता लग गया। इसी क्रम में क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सचिन तेंदुलकर सहित कई पूर्व क्रिकेटरों ने इस शानदार जीत के लिए भारतीय टीम को बधाई दी।
 
पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप में अजेय होने का अपना रिकॉर्ड कायम रखते हुए भारतीय टीम ने आज पाकिस्तान को 76 रन से मात दी। पाकिस्तानी टीम के खिलाफ विश्व कप में भारतीय टीम की यह लगातार छठी जीत थी।
 
तेंदुलकर ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्‍विटर पर कहा, ‘टीम इंडिया की ओर से कितनी ठोस जीत हासिल की गई है। अभी काफी आगे जाना है..’ उन्होंने अपने आवास पर जश्न में शामिल लोगों की एक तस्वीर भी साझा की। 
 
मास्टर ब्लास्टर ने लिखा, ‘‘नहीं जानता कि मैंने क्या किया..कुछ प्रशंसक मेरे घर के बाहर हैं।..जश्न मना रहे हैं।. काश मैं उनके साथ शामिल हो सकता।’ 
 
तेंदुलकर के समकालीन दिग्गज क्रिकेटरों में शामिल रहे वीवीएस लक्ष्मण ने कहा, ‘बधाई टीम इंडिया। बेहतरीन प्रदर्शन। जिस तरह से गेंदबाजों ने गेंद की वह देखकर अच्छा लगा। बहुत सारी चीजें सकारात्मक रहीं।’
 
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज डेमियन फ्लेमिंग ने भी टीम इंडिया की सराहना की। उन्होंने कहा, ‘कोहली ने 107 रन बनाए, पाकिस्तान ने संघर्ष किया लेकिन मिस्बाह ने अच्छा किया। रन उन्हें चिंता में डालेगा।’ बैडमिंटन स्टार ज्वाला गुट्टा और टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना ने भी पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने के लिए भारतीय टीम को बधाई दी।
 
ज्वाला ने ट्वीट किया, ‘भारतीय क्रिकेट टीम बधाई।.शानदार शुरूआत।’ बोपन्ना ने कहा, ‘बधाई भारत। शानदार जीत।’ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने शतक बनाने वाले विराट कोहली और अर्धशतक जड़ने वाले सुरेश रैना की तारीफ की।
 
शुक्ला ने कहा, ‘टीम इंडिया को बधाई। विराट, रैना, शिखर और शमी ने शानदार प्रदर्शन किया है।’ पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक ने कहा, ‘यह बेहतरीन मैच था। पाकिस्तान के लिए दुर्भाग्यपूर्ण रहा, कड़ी मेहनत जारी रखिए। इस जीत के लिए भारत को मुबारकबाद।’ 
 
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर जोहान बोथा और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी ने भी भारतीय टीम की तारीफ की। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi