Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारतीय टीम ने ट्रेनिंग सत्र में जमकर पसीना बहाया

हमें फॉलो करें भारतीय टीम ने ट्रेनिंग सत्र में जमकर पसीना बहाया
, गुरुवार, 12 फ़रवरी 2015 (18:39 IST)
एडिलेड। चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भारत के विश्व कप अभियान की शुरुआत में अब जब सिर्फ दो दिन का समय बचा है तब टीम इंडिया ने इस बहुप्रतीक्षित मुकाबले की तैयारी के लिए गुरुवार को ट्रेनिंग सत्र में जमकर पसीना बहाया।
सुबह सेंट पीटर्स मैदान पर मौजूद पूरी टीम ने नेट सत्र के बाद 2 और 3 खिलाड़ियों के समूह में एडिलेड ओवल में इंडोर नेट सत्र में ट्रेनर वीपी सुदर्शन के मार्गदर्शन में ‘फिजिकल ट्रेनिंग’ की।
 
एडिलेड ओवल संभवत: दुनिया के उन कुछ ही अंतरराष्ट्रीय मैदानों में शामिल है, जहां खिलाड़ी अपने होटल (इंटर कांटिनेंटल, जहां अंतरराष्ट्रीय टीमें ठहरती हैं) से चलकर भी पहुंच सकते हैं, क्योंकि यह होटल से सिर्फ 3 से 4 मिनट की दूरी पर स्थित है।
 
इस दौरान विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और मोहम्मद शमी को सुदर्शन और विदेशी सुरक्षा अधिकारी तथा स्थानीय निजी सुरक्षा अधिकारियों के साथ आते देखा गया। कोहली ने टीम की आधिकारिक अभ्यास पोशाक की जगह काले रंग की खेल पोशाक पहन रखी थी।
 
ये तीनों ट्रेनर के साथ इंडोर ट्रेनिंग केंद्र में गए, जहां सुरक्षा अधिकारी को हाथ से लिखी सूची दी गई जिसमें 3-3 खिलाड़ियों का अलग-अलग नाम लिखा था।
 
इंडोर ट्रेनिंग केंद्र के पहले तल पर आईसीसी का ‘मीडिया एक्रिडिटेशन केंद्र’ था, जहां पत्रकर अपने पास लेने आए थे। इन तीनों की मौजूदगी ने पत्रकारों की दिलचस्पी जगाई कि वे सामान्य नेट और क्षेत्ररक्षण ड्रिल के बाद दूसरे सत्र में क्या कर रहे हैं।

इस दौरान रहाणे और शमी को ट्रेनिंग करते देखा गया। ये दोनों एक-दूसरे के सामने 10 से 12 फीट की दूरी पर खड़े थे और एक दूसरे के पास ‘मेडिसिन बॉल’ फेंक रहे थे।
 
मेडिसिन बॉल ‘वेट ट्रेनिंग’ के लिए सामान्य चीज है और यह कैच अभ्यास ट्रेनिंग का तरीका हो सकता है। लेकिन यह निराशाजनक रहा कि सुरक्षा अधिकारी इसके बाद मीडिया क्षेत्र में आया और उसने पत्रकारों को जाने का निर्देश दिया।
 
सुरक्षा अधिकारी ने तल्ख लहजे में कहा कि ट्रेनर (वीपी सुदर्शन) विशेष सत्र चला रहे हैं और वे नहीं चाहते कि मीडिया मौजूद रहे। आप लोगों को जाना होगा। बालकनी में मौजूद मीडियाकर्मी इसके बाद वहां से चले गए और पीछे की तरफ बैठ गए।
 
इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के स्थानीय सुरक्षा अधिकारी ने वहां आकर कहा कि नाराज मत होइए, मैं सिर्फ संदेश देने आया हूं कि उनके सुरक्षा अधिकारी ने मुझे आपको जाने के लिए कहने को भेजा है। शमी, रहाणे और कोहली के ट्रेनिंग पूरी करने के बाद अक्षर पटेल और सुरेश रैना ने ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लिया।
 
कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उद्घाटन समारोह में हिस्सा लेने के कारण ट्रेनिंग के लिए मौजूद नहीं थे। (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi