Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

2019 विश्व कप में होगा 10 टीमों का प्रारूप : रिचर्ड्सन

हमें फॉलो करें 2019 विश्व कप में होगा 10 टीमों का प्रारूप : रिचर्ड्सन
मेलबर्न , रविवार, 22 फ़रवरी 2015 (19:01 IST)
मेलबर्न। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेव रिचर्ड्सन ने रविवार को कहा कि खेल की संचालन संस्था ने इंग्लैंड में 2019 में होने वाले विश्व कप में टीमों की संख्या 14 से घटाकर 10 करने की तैयारी कर ली है।
इस तरह की संभावना है कि आईसीसी विश्व टी-20 को 16 टीमों का किया जाएगा जिससे कि कुल रैंकिंग वाली टीमों को शीर्ष स्तर का क्रिकेट खेलने का मौका मिले।
 
आईसीसी के कार्यकारी बोर्ड के सदस्य शनिवार को यहां ‘रणनीतिक समीक्षा बैठक’ में हिस्सा लेंगे जिसमें सदस्यों के मौजूदा 14 टीमों के प्रारूप की जगह 10 टीमों के प्रारूप पर सहमत होने की उम्मीद है।
 
रिचर्ड्सन ने कहा कि हम जिस तरह से आगे बढ़ रहे हैं, मुझे लगता है कि हमें चीजों को संघटित करना होगा जिससे कि यह सुनिश्चित हो सके कि शीर्ष स्तर पर टीमों के बीच अधिक प्रतिस्पर्धा हो। अगर हम 10 टीमों का विश्व कप करेंगे तो सभी 10 टीमों में टूर्नामेंट जीतने की क्षमता होनी चाहिए।
 
टीमों की संख्या को घटाने को लेकर काफी सकारात्मक लग रहे दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व विकेटकीपर ने कहा कि जैसा कि 1992 में 9 टीमों का प्रारूप था, जहां प्रत्येक टीम एक-दूसरे के खिलाफ खेली थी। यह अब तक का सबसे रोमांचक विश्व कप था जिसमें सेमीफाइनल में पहुंचने वाली 4 टीमों की भविष्यवाणी करना मुश्किल था इसलिए हमें उम्मीद है कि 10 टीमों का प्रारूप काम करेगा। 
 
रिचर्ड्सन ने कहा कि बोर्ड की रणनीतिक समीक्षा प्रत्येक 5 साल में होती है और मौजूदा विश्व कप खत्म होने के बाद नई नीति बनाने की जरूरत होगी। दक्षिण अफ्रीका की ओर से 42 टेस्ट और 122 वनडे खेलने वाले रिचर्ड्सन ने कहा कि यह आईसीसी बोर्ड की रणनीति समीक्षा है, जो प्रत्येक 5 साल में होती है। 
 
उन्होंने कहा कि 5 साल का मौजूदा समय विश्व कप के बाद समाप्त हो रहा है और हमें नई योजना तैयार करनी होगी। यह 4 साल की योजना होगी या 8 साल की, इस पर अभी फैसला नहीं किया गया है, लेकिन हमें प्रक्रिया शुरू करनी होगी। 
 
मौजूदा विश्व कप के प्रारूप को आलोचना का सामना करना पड़ा है लेकिन रिचर्ड्सन का मानना है कि पहला हफ्ता खत्म होने के बाद टूर्नामेंट में किसी टीम को लेकर कुछ तय नहीं है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने अब तक हुए टूर्नामेंट को लेकर खुशी जाहिर की।
 
उन्होंने कहा कि अब तक विश्व कप का आयोजन जिस तरह हुआ उससे मैं खुश हूं। एमसीजी के रविवार के मैच के लिए खचाखच भरा होने पर रिचर्ड्सन ने कहा कि यह उनकी कल्पना से परे है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi