Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में भारत की रणनीति

हमें फॉलो करें बांग्लादेश के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में भारत की रणनीति
, सोमवार, 16 मार्च 2015 (16:46 IST)
भारतीय क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2015 के क्वार्टर फाइनल में बांग्लादेश से भिड़ेगी तो यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि टीम इंडिया की रणनीति क्या होगी? भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जानते हैं कि थोड़ी सी चूक भी भारी पड़ सकती है, इसलिए वे बांग्लादेश के खिलाफ पूरा दम लगा देंगे।

 

यह फॉर्मूला आएगा काम : अगर महेंद्र सिंह धोनी टॉस जीतते हैं तो वे एमसीजी पर पहले बल्लेबाजी करके बड़ा टोटल बनाना चाहेंगे, जिससे बड़े स्कोर के दबाव में बांग्लादेश के बल्लेबाजों को जल्दी आउट किया जा सके। भारतीय टीम का यह फॉर्मूला ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कारगर रहा है।

बल्लेबाजों पर लगाना होगा अंकुश : अगर बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला तो भारतीय गेंदबाजों को अतिरिक्त सतर्कता बरतनी होगी। आयरलैंड को भारतीय स्पिन गेंदबाजों ने बह़ा स्कोर करने से रोका था। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ यह फॉर्मूला उतना प्रभावी शायद न हो, क्योंकि बांग्लादेशी स्पिन गेंदबाजी खेलने में बेहतर हैं।

भारतीय गेंदबाजों की पहली कोशिश बांग्लादेश के बल्लेबाजों को अंकुश में रखने की होगी। अगर ऐसा नहीं हुआ तो भारत के पास प्लान बी भी तैयार है। वह अपने बल्लेबाजों के दम पर मैच जीत सकता है। कुल मिलाकर कहा जा सकता है कि भले ही बांग्लादेश के खिलाफ भारत का पलड़ा बेहद भारी हो, लेकिन टीम इंडिया को क्वार्टर फाइनल में अपनी पूरी ताकत झोंकनी होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi