Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत-पाक मैच में ट्विटर पर बना रिकॉर्ड

हमें फॉलो करें भारत-पाक मैच में ट्विटर पर बना रिकॉर्ड
, मंगलवार, 17 फ़रवरी 2015 (15:42 IST)
विश्वकप 2015 के पहले हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को हराकर लगातार छठी बार विश्वकप में  पाकिस्तान को पटखनी देने का रिकॉर्ड अपने नाम किया, लेकिन इसके अलावा एक रिकॉर्ड  बना साइबर दुनिया में।
रविवार को खेले गए इस मुकाबले में ट्‍विटर पर लोगों के ट्वीट्स का तांता लगा रहा। इस दौरान भारत पाकिस्तान के लाइव मैच के दौरान 118.3 मिलियन लोगों ने ट्वीट करके एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

इस दौरान 'टॉप ट्वीट  प्रति मिनट' के हिसाब से पहले नंबर पर 'भारत की पाकिस्तान पर 76 रनों की जीत' रहा, जिसमें सबसे ज्यादा 9987  ट्वीट प्रति मिनिट रिकॉर्ड किए गए।
 
वहीं दूसरे नंबर पर 7159 ट्वीट पर मिनिट के साथ 'विराट ने शतक पूरा किया' रहा। तीसरे नंबर पर 6916 ट्वीट प्रति  मिनिट के साथ 'कोहली का 107 रन पर आउट होना' रहा।
 
ट्विटर पर इस दौरान सबसे ज्यादा नाम भारत की ओर से विराट कोहली, धोनी, व सुरेश रैना का लिया गया। वहीं  पाकिस्तान की ओर से सबसे ज्यादा नाम मिस्बाह उल हक, शाहिद अफरीदी व सोहेल खान का लिया गया।
 
कुछ बड़ी हस्तियों की ट्वीट को रिट्वीट करना का दौर भी काफी चला। इनमें से सबसे ज्यादा रिट्वीट प्रधानमंत्री नरेंद्र  मोदी के ट्वीट 'बधाई हो टीम इंडिया, शाबास बहुत अच्छा खेले, हमें तुम पर नाज है' पर किए गए।
 
इसके बाद बीसीसीआई के ट्वीट 'देखो हमारी जीत पर कौन खुशी मना रहा है' रोजर फेडरर को कहते हुए को लोगों ने खूब  रि-ट्वीट किया। इसके बाद ए एल टी क्रिकेट के ट्वीट ' ए फॉर अकमल, बी फॉर बॉल, सी फॉर कैच, डी फॉर ड्रॉप को  जमकर रि-टिवीट किए गए।
 
वहीं भारतीय बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के ट्वीट 'बहुत बढ़िया खेल टीम इंडिया, विश्वकप के लिए शुभकामनाएं' को  खूब रि-ट्वीट किए गए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi