Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नए नियमों से विश्व कप क्रिकेट होगा और भी रोचकः राहुल द्रविड

हमें फॉलो करें नए नियमों से विश्व कप क्रिकेट होगा और भी रोचकः राहुल द्रविड
, सोमवार, 19 जनवरी 2015 (18:30 IST)
भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड के अनुसार अगले महीनें शुरू होने वाला क्रिकेट विश्वकप इस बार बेहद ही रोमांचपूर्ण होने वाला है। राहुल द्रविण के मुताबिक बदले हुए नियमों के साथ टीमों की नियमित गेंदबाजों पर निर्भरत बढ़ेगी।
 
ईसपीएन क्रिकइन्फो से बातचीत करते हुए द्रविड ने बताया कि नए नियमों अंतर्गत पांच क्षेत्ररक्षकों को पूरे मैच के दौरान 30 गज के घेरे के अंदर रहना होगा। इनका 14 फरवरी से शुरू हो रहे क्रिकेट महाकुंभ में टीमों के कप्तानों की रणनीति में बहुत असर पड़ेगा।
 
साथ ही एक इनिंग में दो नई गेंदो के साथ गेंदबाज अपने हिसाब से बल्लेबाजों का मुकाबला कर पाएंगे। साथ ही बाउंड्री रोप भी बड़ी होगी ऐसे में चौका य छक्का लगाना इतना आसान नहीं होगा। उन्होंने कहा कि फील्डिंग करने वाले कप्तान के लिए फील्ड सेट करना भी बड़ा चैलेंज होगा जब उसके पास बाकी चार प्लेयर ही 30 गज के घेरे के बाह होंगे ऐसे में फील्ड सेट करते समय बड़ी सूझ बूझ की आवश्यकता होगी साथ में अगर ऐसे समय पार्ट टाइम बॉलर से गेंदबाजी करवाते हैं तो यह सबसे बड़ा जोखिम होगा।
 
ऐसे में आपको मजबूरन टीम में पांच गेंदबाज शामिल करने होंगे। पावर प्ले के दौरान सिर्फ दो खिलाड़ी 30 गज के घेरे के बाहर रहेंगे। पावरप्ले बैटिंग करने वाली टीम को 40 ओवर के पहले लेने होंगे। वहीं दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का मानना है कि नए नियम खेल में नई जान फूकेंगे।
 
स्मिथ के मुताबिक अगर बीच के ओवरों में बल्लेबाज बड़ी पार्टनरशिप करने में कामयाब हो जाते हैं तो अंतिम ओवरों में पावरप्ले के दौरान उनके पास तेजी से रन बनाने का मौका होगा और ऐसे में बड़े स्कोर देखने को मिलेंगे।
 
स्मिथ ने कहा कि ऐसे में टीम को अपने नियमित गेंदबाजों पर ज्यादा निर्भर रहना होगा, क्योंकि टीम को विकेट लेने वाले गेंदबाजों की आवश्यकता होगी, और अगर आपके गेंदबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाते तो आपको बड़ा टोटल की पीछा करने के लिए तैयार रहना होगा।
 
द्रविड के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड की पिचें वैसे तो तेज गेंदबाजों के लिए जानी जाती हैं लेकिन इस बार विश्वकप में स्पिनरों का बोलबाला रहेगा। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पिचें पहवे के मुकाबले अब बहुत धीमी हो गई हैं। ऐसे में स्पिनर की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होगी। उन्होंने कहा कि कुछ पिचों में तेज गेंदबाजों का भी बोलबाला रहेगा इसलिए विश्वकप में टीमों को सोच समझकर अंतिम 11 का चुनाव करना होगा।    
 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi