Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा : वार्न

हमें फॉलो करें सीनियर खिलाड़ियों का प्रदर्शन महत्वपूर्ण होगा : वार्न
, शुक्रवार, 13 फ़रवरी 2015 (12:03 IST)
मेलबर्न। भारत और पाकिस्तान के बीच एडिलेड ओवल में होने वाले बहुप्रतीक्षित मुकाबले से दो दिन पूर्व महान स्पिनर शेन वार्न ने कहा है कि गत चैंपियन टीम इंडिया का इस मैच और टूर्नामेंट में भविष्य काफी हद तक सीनियर खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।
विक्टोरिया पर्यटन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे वार्न ने कहा कि पिछले 3 महीने से ऑस्ट्रेलिया में खेल रही भारतीय टीम अब तक लय में नहीं आ पाई है। वार्न ने कहा कि वे काफी अच्छी फॉर्म में नहीं हैं। भारत यहां 3 महीने से है और कुछ दिन पहले ही उसने अपना पहला मैच जीता।
 
इस दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई ने कहा कि भारत के पास कुछ सीनियर खिलाड़ी हैं और उनके पास काफी अनुभवहीन खिलाड़ी हैं लेकिन पाकिस्तान को लेकर चिंता की कोई बात नहीं है। वे पिछले 6 महीने से काफी अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं।
 
वार्न ने कहा कि यह काफी बड़ा मुकाबला होगा। इसके सारे टिकट बिक चुके हैं और विश्व कप की शुरुआत के लिए क्या शानदार सप्ताहांत है। एमसीजी पर ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड और एडिलेड ओवल पर भारत बनाम पाकिस्तान।
 
विश्व कप 2011 में अपनी अगुआई में भारत को विश्व कप दिलाने वाले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं। टूर्नामेंट की ट्राफी कौन-सी टीम जीतेगी? इस बारे में पूछने पर वार्न ने चेताया कि विश्व कप में भविष्यवाणी नहीं की जा सकती।
 
उन्होंने कहा कि यह अलग तरह का दबाव है। हार का डर, अगर हम हार गए तो क्या होगा? इस तरह की चीजें दिमाग में आती हैं। वार्न ने कहा कि किसी टीम का दिन अच्छा है और भाग्य उसके साथ है तो कोई भी टीम किसी भी टीम को हरा सकती है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi