Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पाकिस्तान के इस गेंदबाज से भारत सावधान रहे

हमें फॉलो करें पाकिस्तान के इस गेंदबाज से भारत सावधान रहे
एडीलेड , शुक्रवार, 13 फ़रवरी 2015 (20:01 IST)
एडीलेड। भारत के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ भले ही पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में भारत का पलड़ा भारी मानते हो लेकिन उन्होंने चेताया कि भारतीय बल्लेबाजों को साफ फुट लंबे तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान से सावधान रहना होगा। यह गेंदबाज भारत का बना बनाया खेल बिगाड़ सकता है। 
द्रविड़ ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा, ‘पाकिस्तान के प्रमुख खिलाड़ी मोहम्मद इरफान हैं। मैंने हाल ही में उसकी गेंदबाजी देखी है और मुझे लगता है कि वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित होगा।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘हमने पाकिस्तानी गेंदबाजी की ताकत के बारे में बात की और वह अहम खिलाड़ी होगा। यदि उसने शुरुआती विकेट ले लिए तो अफरीदी और बाकी स्पिनर दबाव बना सकते हैं।’ 
 
द्रविड़ ने कहा कि विराट कोहली भारतीय बल्लेबाजी की धुरी होंगे। उन्होंने कहा, ‘भारत के नजरिये से देखें तो विराट कोहली शीर्ष बल्लेबाज है। देखना यह होगा कि वह मोहम्मद इरफान जैसे गेंदबाज का सामना कैसे करता है।’
 
उन्होंने कहा, ‘भारत ने अगर अच्छी शुरूआत करके ठोस आधार बना लिया तो पाकिस्तानी तेज आक्रमण का आसानी से सामना कर सकेंगे लेकिन शुरुआती विकेट जल्दी गिरने से दबाव बन जाएगा।’ 
 
भारतीय टीम भले ही ऑस्ट्रेलिया में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी हो लेकिन द्रविड़ ने कहा कि लंबे समय से वहां रहने का टीम को विश्व कप में फायदा मिलेगा। 
 
उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत प्रबल दावेदारों में होगा। भारतीय टीम लंबे समय से ऑस्ट्रेलिया में है लिहाजा पाकिस्तान से ज्यादा वहां के हालात से उसकी वाकफियत है। पाकिस्तानी खिलाड़ियों को अभी तक वहां के हालात में ढलने का मौका मयस्सर नहीं हुआ है।’
 
उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तानी टीम काफी युवा है और ऑस्ट्रेलिया का ज्यादा दौरा नहीं किया है। भारत की बल्लेबाजी मजबूत है लेकिन उनकी गेंदबाजी का भी दबदबा होगा।’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi