Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत के खिलाफ किसी भी अन्य मैच की तरह खेलेंगे : तौकीर

हमें फॉलो करें भारत के खिलाफ किसी भी अन्य मैच की तरह खेलेंगे : तौकीर
, शुक्रवार, 27 फ़रवरी 2015 (16:48 IST)
पर्थ। स्टार खिलाड़ियों की मौजूदगी वाली टीम इंडिया की चमक के प्रभाव में नहीं आने का दावा  करते हुए संयुक्त अरब अमीरात क्रिकेट टीम के कप्तान मोहम्मद तौकीर ने कहा कि उनकी टीम  शनिवार को भारत के खिलाफ होने वाला मुकाबले को विश्व के किसी भी अन्य मैच की तरह ही  लेगी।
मैच से पहले के संवाददाता सम्मेलन में शुक्रवार को तौकीर ने कहा कि हमें मालूम है कि भारतीय  टीम में बड़े स्टार खिलाड़ी हैं लेकिन हम इस मुकाबले को भी पहले दोनों मैच की तरह ही लेंगे। हम  उनके स्टार खिलाड़ियों की चमक या प्रभाव में नहीं आएंगे।
 
तौकीर ने अपने करियर का पहला वनडे मुकाबला 2004 में एशिया कप में भारत के खिलाफ खेला  था, जहां उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण का विकेट लिया और इस बार भी 43 साल के इस क्रिकेटर का  कुछ इसी तरह का प्रदर्शन करने का इरादा है।
 
उन्होंने कहा कि जाहिर है हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का प्रयास करेंगे। टीम के सभी खिलाड़ी  इस बड़े मुकाबले के लिए तैयार हैं। हमारे खिलाड़ियों ने पिछले 2 मैचों में बेहतर क्षेत्ररक्षण किया है  और भारत के खिलाफ एक बार फिर हम बेहतर प्रदर्शन करना चाहते हैं।
 
संयुक्त अरब अमीरात की टीम में स्थानीय खिलाड़ियों के अलावा भारत पाकिस्तान और श्रीलंका मूल  के खिलाड़ियों का मिश्रण है।
 
कप्तान ने कहा कि हमारी टीम ने जिम्बाब्वे और आयरलैंड के खिलाफ अब तक खेले अपने दोनों  मैचों में बेहतर प्रदर्शन किया है हालांकि हमारी जीत नहीं हुई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi