Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पिता के बयान पर क्या बोले युवराज

हमें फॉलो करें पिता के बयान पर क्या बोले युवराज
, सोमवार, 16 फ़रवरी 2015 (18:14 IST)
नई दिल्ली। युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक विवादास्पद बयान दिया कि महेंद्रसिंह धोनी उनके बेटे को भारत की विश्व कप क्रिकेट टीम में नहीं चाहते थे लेकिन कुछ मिनट बाद ही युवराज ने इसका खंडन किया। योगराज ने कहा कि मैं हैरान रह गया जब मैने देखा कि युवराज का नाम विश्व कप टीम में नहीं है। 
यदि एमएस धोनी को मेरे बेटे से कोई निजी समस्या है तो मैं कुछ नहीं करूंगा। भगवान ही न्याय करेंगे । धोनी ने चयनकर्ताओं से कहा कि युवराज की टीम में जरूरत नहीं है। युवराज ने हालांकि कुछ देर बाद ट्विटर पर कहा कि  हर माता-पिता की तरह मेरे पिता भी भावुक हो गए और भावनाओं में बहकर बोल गए।

 
योगराज ने कहा कि जब वह कैंसर से जूझ रहा था, तब उसने मुझसे कहा कि यदि वह मर भी जाए तो देश के लिए खेलने की चाह कम नहीं होगी और वह भारत को विश्व कप दिलाने की पूरी कोशिश करेगा।

और अब उसके साथ ऐसा बर्ताव किया गया। धोनी पर भड़ास निकालते हुए उन्होंने कहा कि मैं धोनी को बताना चाहूंगा कि सही तालीम और संस्कार सिखाते हैं कि यदि कोई हमवतन गिरता है तो उसकी मदद करनी चाहिये।

उन्होंने कहा कि मैं धोनी के माता पिता को भी कहना चाहूंगा कि कल भले ही युवराज और धोनी नहीं खेल रहे होंगे लेकिन धोनी ने युवराज के साथ जो किया, वह हमेशा याद रखा जाएगा ।
 

योगराज ने यह बयान ऐसे दिन दिया जब युवराज को आईपीएल की नीलामी में 16 करोड़ रुपए में खरीदा गया।
 
उन्होंने यह भी कहा कि कप्तान होने के नाते धोनी को अपने सीनियर खिलाड़ियों का समर्थन करना चाहिए जो अस्थायी तौर पर खराब फार्म से जूझ रहे हैं। मुझे नहीं पता कि वे टीम में युवराज को क्यो नहीं चाहते थे। मेरे बेटे ने हमेशा धोनी की तारीफ की है।  (भाषा) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi