Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

1996 विश्व कप के मैन ऑफ द मैच

हमें फॉलो करें 1996 विश्व कप के मैन ऑफ द मैच
, बुधवार, 21 जनवरी 2015 (19:00 IST)
1996 : अरविंद ‍डी'सिल्वा ( नाबाद 107, 42 रन देकर 3 विकेट) 17 अक्टूबर 1965 को कोलंबो में जन्मे अरविंद डी'सिल्वा को अपने ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए 1996 के वर्ल्ड कप में 'मैन ऑफ द मैच' घोषित किया गया। डी'सिल्वा ने 31 मार्च 1984 को पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था, जबकि उनका अंतिम वनडे 18 मार्च 2003 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रहा। 
 
डी'सिल्वा को टेस्ट केप पहनने का सौभाग्य 23 अक्टूबर 1984 को इंग्लैंड के खिलाफ मिला जबकि उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच 23 जुलाई 2002 को बांग्लादेश के खिलाफ खेला। डी'सिल्वा ने 93 टेस्ट मैचों में 6361 रन बनाए, जिसमें 20 शतक और 22 अर्धशतक जमाए। उनका उच्चतम स्कोर 267 रन रना। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 29 विकेट झपटे। 
 
श्रीलंका के इस धाकड़ बल्लेबाज ने 308 वनडे मैचों में 9284 रन ठोंके, जिसमें 11 शतक और 64 अर्धशतक शामिल हैं। वनडे में उनका उच्चतम स्कोर 145 रन रहा। यही नहीं उन्होंने एकदिवसीय क्रिकेट में 106 विकेट भी लिए।   

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi