Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

योग आसनों का पेटेंट

हमें फॉलो करें योग आसनों का पेटेंट
, शनिवार, 25 अप्रैल 2009 (15:39 IST)
यह एक सराहनीय कदम है कि भारत सरकार योग की 1500 मुद्राओं का पेटेंट कराने के लिए अभिलेख तैयार कर रही है ताकि विदेशी इनका पेटेंट न करा सकें।

ND
केंद्र सरकार की परम्परागत ज्ञान संबंधी डिजिटल पुस्तकालय परियोजना के प्रमुख वीके गुप्ता ने बताया कि 600 आसनों को अभिलेख में शामिल किया जा चुका है और कुल 1500 आसनों का अभिलेख तैयार करने का लक्ष्य है। इन आसनों की जानकारी पतंजलि के योग सू़त्रों, वेदों और पुराणों आदि से ली गई है।

लेकिन क्या भारत सरकार को यह मालूम है कि योग के कई आसनों को तोड़-मरोड़ कर नए सिरे से प्रस्तुत किया गया है। क्रिश्चियन योगा, पॉवर योगा, एरोबिक्स आदि नाम से योग के ऐसे अनेकों आसन, प्राणायाम, सुक्ष्म व्यायाम और मुद्राओं को विदेशियों ने अपने तरीके ने नए पोश्चर में ढाल दिया है और बाजार में योग के स्टूमेंट भी उपलब्ध करा दिए हैं।

भारसरकाआसनोपेटेंकरानअलावसमझनहोगि कैसनिपटजातत्वोयोयोनहीरहनदेनचाहतहैं।

यह भी पढ़ें : योग का मोडिफिकेशन!

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi