Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

क्या था ओसामा की मौत का कोड?

हमें फॉलो करें क्या था ओसामा की मौत का कोड?
वॉशिंगटन , मंगलवार, 3 मई 2011 (23:03 IST)
अमेरिकी बलों ने जब विश्व के सबसे कुख्यात अपराधी ओसामा बिन लादेन को मौत की नींद सुला दिया था तो उन्होंने इसकी सूचना देने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा को एक कोड संदेश भेजा था और यह संदेश था ‘जेरोनिमो ई-केआईए'।

इस कोड संदेश में ई-केआईए का मतलब जहां एनीमी किल्ड इन एक्शन (दुश्मन को मार गिराया गया) था, वहीं जेरोनिमो एक व्यक्ति का नाम था जिसके नाम पर ओसामा को यह कोडनेम दिया गया था। जेरोनिमो 19वीं सदी का एक मूल अमेरिकी नेता था जिसने भारतीयों की जमीन का औपनिवेशीकरण कर रहे मैक्सिको और अमेरिका के खिलाफ लड़ाई लड़ी थी।

सन 1885 में जेरोनिमो की धरपकड के लिए हजारों सैनिकों को लगाया गया। सितंबर 1886 में उसने आत्मसमर्पण कर दिया। वह अपनी जमीन के लिए लड़ा, लेकिन अमेरिकी प्रशासन इसे आतंकवाद मानता था। 1909 में 79 साल की उम्र में जेरोनिमो की मौत हो गई। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi