Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पाक मदद से बचता रहा लादेन-विकीलीक्स

हमें फॉलो करें पाक मदद से बचता रहा लादेन-विकीलीक्स
लंदन , मंगलवार, 3 मई 2011 (23:01 IST)
अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन के अब तक गिरफ्त में नहीं आने की एक वजह यह थी कि जब भी लादेन का पीछा किया जाता तो पाकिस्तान की सुरक्षा सेवाओं से जुड़े अधिकारी उसे सतर्क कर देते। विकीलीक्स की ओर से यह खुलासा किया गया है।

ब्रिटिश समाचार पत्र ‘डेली टेलीग्राफ’ के मुताबिक विकीलीक्स पर जारी गोपनीय दस्तावेजों में कहा गया है कि पाकिस्तान के इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस डाइरेक्ट्रेट (आईएसआईडी) की ओर से अलकायदा के कई सदस्यों की मदद की गई ताकि वे पकड़े न जा सकें। यही नहीं, आईएसआईडी की ओर से आतंकवादियों का एक दल अफगानिस्तान भेजा गया था ताकि वे तालिबान के साथ मिलकर लड़ सकें।

इस नए खुलासे से अलकायदा के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान के सहयोग देने पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं। दिसंबर, 2009 में तजाकिस्तान की सरकार ने अमेरिका से कहा था कि लादेन को पकड़ने के प्रयासों को पाकिस्तान के खुफिया अधिकारी नुकसान पहुंचा रहे हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi