Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शिवगढ़ से ट्रैक्टर सहित आठ वाहन जब्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें गिरोह
रतलाम , बुधवार, 28 सितम्बर 2011 (02:58 IST)
नीमच जिले की जावद पुलिस ने रतलाम के आदिवासी अंचल शिवगढ़ में मंगलवार सुबह दबिश देकर हड़कंप मचा दिया। स्थानीय पुलिस को साथ लेकर जावद का दल हीरालाल पिता नाथूलाल हाड़ा के खेत पर पहुँचा और वहाँ से 4 ट्रैक्टर सहित 4 अन्य बड़े वाहन जब्त कर लिए। ये सभी वाहन चोरी के बताए गए। पुलिस इन्हें लेकर दोपहर में जावद रवाना हो गई।


जावद के थाना प्रभारी ओपी श्रीवास्तव में पुलिस दल जब हीरालाल के खेत पर पहुँचा, तो वहाँ ट्रैक्टर ट्रॉलियों के साथ बोलेरो जीप, वेन, टाटा मैजिक व स्कॉर्पियो खड़ी मिली। थाना प्रभारी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व जावद क्षेत्र से पुलिस ने श्यामलाल और कमलसिंह ने दो युवकों को पकड़ा था। इन्होंने जावद और नीमच जिले के अन्य स्थानों के अलावा राजस्थानों की सीमा से पाँच सदस्यीय गिरोह द्वारा वाहन चोरियाँ कबूला था। गिरोह के तीन सदस्य अभी फरार हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों से पूछताछ की, तो उन्होंने चोरी किए गए ट्रैक्टर रतलाम के हरमाला रोड निवासी अब्दुल रहमान उर्फ मन्नाू खाँ पिता चाँद खाँ को देने की जानकारी दी। पुलिस ने इस पर अब्दुल रहमान को भी गत 23 सितंबर को रतलाम आकर गिरफ्तार कर लिया था। ये सभी आरोपी 30 सितंबर तक पुलिस रिमांड में हैं।


श्री श्रीवास्तव ने बताया कि अब्दुल रहमान ने पूछताछ में चोरी के ट्रैक्टर ट्रॉली शिवगढ़ निवासी हीरालाल को बेचने की जानकारी दी। पुलिस ने इस पर दबीश देकर मौके से 4 ट्रैक्टर ट्रॉलियों सहित 8 वाहन जब्त किए हैं। जावद पुलिस आरोपी हीरालाल के साथ उसके भाई को भी साथ ले गई। इनसे पूछताछ में चोरी के अन्य मामलों का खुलासा होने की संभावना है।


एक वाहन का नंबर मिटाया

जावद पुलिस का दल शिवगढ़ में पूरी तैयारी से पहुँचा था। उसने मौके से जब्त वाहनों के चैचिस नंबर व पंजीयन नंबर की जाँच की और पाया कि दो ट्रैक्टर क्रमशः जावद व निम्बाहेड़ा से चुराए गए हैं। एक ट्रैक्टर ट्रॉली पर नंबर मिटा दिया गया था। थाना प्रभारी ने बताया कि इसकी जाँच फॉरेंसिक वैज्ञानिकों से कराई जाएगी। पुलिस को मौके पर जो अन्य वाहन मिले हैं, उनके संबंध में हीरालाल कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया। पुलिस ने उन्हें भी चोरी का मानकर जब्त किया है।


रेती-गिट्टी के व्यापार से संबंद्ध

शिवगढ़ निवासी हीरालाल रेती-गिट्टी वितरित करने का कार्य करता है। क्षेत्रवासियों के मुताबिक वह आदिवासियों को कम कीमत पर ट्रैक्टर ट्रॉली बेचकर किश्तों में राशी वसूल करता है। किश्त अदायगी नहीं होने पर ट्रैक्टर वापस ले लेता है। ट्रैक्टर को लेकर होने वाले विवादों के समझौते कराने में भी हीरालाल की भूमिका प्रमुख रहती है।


पुलिस सोती रही

मंगलवार को जावद पुलिस ने शिवगढ़ में वाहन चोरी का बड़ा भंडा फोड़कर स्थानीय पुलिस की सक्रियता पर सवालिया निशान लगा दिया। शिवगढ़ में आरोपी हीरालाल लंबे समय से बड़े वाहनों की खरीद फरोख्त में लिप्त था, लेकिन पुलिस की नजरों में वह नहीं आया। गत 23 सितंबर को जावद पुलिस ने रतलाम आकर हरमाला रोड क्षेत्र से भी एक आरोपी को गिरफ्तार किया। इससे रतलाम पुलिस का खुफिया तंत्र भी नाकाम साबित हुआ। जिले के 2 लोग बड़े वाहनों की चोरी से संबंद्ध रहे और पुलिस कुछ कर नहीं पाई। पिछले दिनों रतलाम में भी कई वाहन चोरी गए हैं। पुलिस अब उनका सुराग मिलने की आशा जता रही है। -निप्र


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi