Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शोभयात्रा में खूब उड़ा अबीर, गुलाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें बंजारा समुदाय बहीखाता यात्रा भव्य स्वागत
नीमच , शनिवार, 31 दिसंबर 2011 (00:41 IST)
मनासा नगर में बामनिया बंजारा समाज की बहीखाता यात्रा में उल्लास नजर आया। शोभायात्रा में ढोल की थाप पर युवाओं की टोलियाँ अबीर- गुलाल उड़ाते नृत्य करते हुए चल रही थी। शोभायात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा से स्वागत किया गया।


शुक्रवार को नगर में दशहरा मैदान से यात्रा प्रारंभ हुई जो नगर के मुख्य मार्गों से गुजरती हुई ग्राम मालाहेड़ा पहुँची। राजस्थान के ग्राम बामनियाकलाँ में स्थित 505 वर्ष पुराने मंदिर के जीर्णोद्धार व निर्माण हेतु बंजारा समाज द्वारा बही खाता यात्रा निकाली गई है। गाँव-गाँव में यात्रा को अपार समर्थन और सहयोग मिल रहा है। उपखंड के करीब 500 ग्रामों में यह यात्रा पहुँचेगी।


मनासा से एकत्रित हुए 60 लाख रुपए

बामनिया चारभुजा मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए बहीखाता यात्रा में बंजारा समाज के लोग दान राशि दे रहे हैं। मनासा क्षेत्र से अब तक 60 लाख रुपए इकट्ठा हो चुके हैं। समुदाय के शिवलाल दायमा ने बताया कि मनासा क्षेत्र में लक्ष्य डेढ़ करोड़ का रखा है। शोभायात्रा का स्वागत कारगिल चौराहे पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रशेखर पालीवाल, ओम रावत, आर सागर कछावा, मोंटू छाबड़ा ने किया। बस स्टैंड पर प्रायवेट बस कर्मचारी यूनियन, दायमा परिवार एवं रामपुरा नाके पर सुनील यजुर्वेदी, सज्जन शर्मा, बंशी राठौर ने स्वागत किया।-निप्र


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi