Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

हल्दी, मेहंदी लगाई किन्नरों ने

Advertiesment
हमें फॉलो करें किन्नर पंचायत
सीहोर , बुधवार, 21 दिसंबर 2011 (07:50 IST)
शहर में 15 दिसंबर से किन्नरों की पंचायत शुरू होने के साथ ही किन्नर समुदाय के विभिन्न कार्यक्रमों की मंगलवार से विधिवत शुरुआत हो गई। सम्मेलन स्थल से किन्नर एक साथ ऑटो में सवार होकर मेजवान किन्नर मधु गुरू और उनकी शिष्या पायल जान के निवास पर हल्दी और मेहंदी की रस्म पूरी करने के लिए पहुंचे। यहां आए देशभर के किन्नरों ने जमकर नाच-गाना करते हुए जहां उपस्थित लोगों का मन मोह लिया, वहीं हल्दी और मेहंदी की रस्म पूरी करने के बाद एक-दूसरे को जमकर हल्दी लगाई गई। रस्म पूरी हो जाने के बाद सभी किन्नर सम्मेलन स्थल भोपाल नाका स्थित कंचन बाग पहुंचे जहां देश के विभिन्न शहरों से आए किन्नरों ने गाना-बजाना करते हुए अपना रंग जमाना शुरू कर दिया। शहर में किन्नरों के सम्मेलन को लेकर जहां शहरवासियों में उत्सुकता का वातावरण बना हुआ है, वहीं किन्नरों के शहर में घूमने से एक अलग ही चहल-पहल नजर आ रही है।


23 को जमेगा रंग

शहर में किन्नर सम्मेलन में शामिल होने के लिए देशभर से आए किन्नर भी 23 दिसंबर को निकलने वाली कलश यात्रा की तैयारियों में जुटे हुए हैं। कई किन्नर जहां ऐश्वर्या राय बनकर लोगों को रिझाने की तैयारी कर रही है, वहीं कुछ विद्या बालन, कैटरीना कैफ के लटके-झटके लगाकर लोगों को लुभाएंगी। कई किन्नर पुरानी फिल्मों की हीरोइनों की तरह सजकर कलश जुलूस में अपनी अदाओं के जलवे बिखरेंगी।


स्वागत कर ली दुआएं

मंगलवार को शहर के नागरिकों ने कंचन बाग स्थित किन्नर सम्मेलन स्थल पर पहुंचकर देश के विभिन्न शहरों और नगरों से आए किन्नरों का फूल-मालाओं से स्वागत करते हुए उनकी दुआएं प्राप्त कीं। किन्नर सम्मेलन स्थल पर स्वागतकर्ताओं ने जहां युवा किन्नरों को सम्मेलन में आने के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं, वहीं कई लोगों ने सम्मेलन में आए बुजुर्ग किन्नरों के सामने प्रणाम करते हुए उनका आशीर्वाद भी प्राप्त किया।


शहर के सोनालिका ट्रैक्टर के प्रोपराइटर वालेश शुक्ला एवं उनके परिवार ने अपने मित्रों के साथ सम्मेलन स्थल पर पहुंचकर किन्नरों का सम्मान किया तथा उन्हें स्वल्पाहार भी कराया गया। किन्नर शहरवासियों द्वारा किए गए स्वागत से अभिभूत नजर आए।


सम्मेलन की आयोजक पायल जान एवं उनके गुरू मधु ने स्वागतकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए सभी किन्नरों को बताया कि शहरवासी किन्नरों को समाज का एक अंग समझते हुए हमेशा अपनापन दिखाते हैं। आज का जो स्वागत शहरवासियों ने किन्नरों का किया है इसी बात से इस बात का अनुमान लगाया जाता है कि शहरवासियों के लिए किन्नरों की अहमियत बनी हुई है। हम भी शहरवासियों की उन्नति, खुशहाली की कामना अपने ईश्वर से करते हैं। स्वागतकर्ताओं में सुनील लोबानिया, दिलीप सरकार, पार्षद मनोहर मास्टर, भरत मीणा, मनोहर मेवाड़ा, विकास जोगी, राजेन्द्र पटेल, गजराज, योगेन्द्र ठाकुर, अनिल त्रिवेदी, शमीम, भैया मियां और सोनू सहित अनेक लोग शामिल थे।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi