Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

उड़ीसा के किसान लीची उगाने में सफल

हमें फॉलो करें उड़ीसा के किसान लीची उगाने में सफल
भुवनेश्वर (वार्ता) , शनिवार, 10 जनवरी 2009 (11:57 IST)
उड़ीसा के लांजीगढ़ क्षेत्र के किसानों ने तकनीकी सहायता और कृषि जानकारी के सहारे राज्य में पहली बार लीची उगाने में सफलता हासिल की है।

वेदांत एल्युमिनियम लिमिटेड की व्यावसायिक सामाजिक जिम्मेदारी के तहत किसानों को तकनीकी सहायता, प्रशिक्षण, मार्गदर्शन और कृषि संबंधी बीज आदि की जानकारी उपलब्ध कराने से यह संभव हो सका। इन प्रयासों से क्षेत्र के 13 किसानों ने लीची उगाने में सफलता पाई।

वाल के मुख्य परिचालन अधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र की 3.5 एकड़ जमीन पर करीब सत्तर हजार लीची के पौधे लगाए गए। इसके बाद वाल के एक दल ने अच्छी फसल और उत्पादन के लिए लगातार इन पौधें की निगरानी और निरीक्षण किया।

कुमार ने बताया कि गत नवम्बर के आखिरी हफ्ते में पौधे विकसित हो गए और दिसम्बर के पहले सप्ताह में उन पर फूल आ गए थे। इसके बाद यह मीठा फल पककर तैयार हो गया। हालाँकि उड़ीसा जैसे राज्य में शुरू में किसानों ने इस परियोजना को अपनाने में कोई रूचि नहीं दिखाई थी, लेकिन काफी समय बाद वे मान गए और उन्होंने यह कारनामा कर दिखाया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi