Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एग्‍जीबि‍शन डिजाइनिंग में करियर

Advertiesment
हमें फॉलो करें एग्‍जीबि‍शन डिजाइनिंग में करियर
- जयंतीलाल भंडारी

वर्तमान समय में विभिन्न उत्पादों को बेचने के लिए प्रतिस्पर्धा इतनी अधिक बढ़ गई है कि बाजार में अपनी पहचान स्थापित करने के लिए उत्पादक को उत्पाद को स्वयं ही प्रमोट या प्रदर्शित करना पड़ रहा है। अब यदि उत्पादक द्वारा व्यक्तिगत रूप से ग्राहकों से संपर्क स्थापित किया जाए तो इससे वक्त एवं पैसे दोनों की बहुत अधिक बरबादी होती है और अपेक्षित लाभ भी नहीं मिल पता है, लेकिन ट्रेड, फैशन, टूरिज्म, हैरिटेज, टेक्नोलॉजी एग्जिबिशन (प्रदर्शनियों) के माध्यम से एक ही स्थान पर लाखों उपभोक्ताओं का ध्यान आकर्षित किया जा सकता है तथा उन्हें उत्पाद खरीदने के लिए प्रेरित भी किया जा सकता है।


ND


एग्जिबिशन डिजाइनर वह व्यक्ति होता है जो पूरी एग्जिबिशन को सजाता एवं संवारता है जिससे उपभोक्ता प्रदर्शित उत्पादों की ओर आकर्षित हो सकें। यदि आपमें अच्छी कल्पनाशक्ति तथा सृजनात्मकता है तो एग्जिबिशन डिजाइनर बनकर आप अपना भविष्य संवार सकते हैं।

एग्जिबिशन डिजाइनिंग को करियर के रूप में अपनाने के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता है, जिससे उम्मीदवार इस क्षेत्र की बारीकियों को बेहतर ढंग से समझ सके। इस क्षेत्र में अच्छी कामयाबी हासिल करने के लिए कल्पनाशील तथा सृजनशील होना बहुत आवश्यक है।

संवाद दक्षता, अपने विचारों को कला के रूप में प्रस्तुत करने की क्षमता होना, तत्काल निर्णय लेना, प्रभावशाली व्यक्तित्व होना, आत्मविश्वास के गुण आदि इस क्षेत्र में करियर बनाने हेतु आवश्यक हैं। एग्जिबिशन डिजाइनिंग के क्षेत्र में करिअर बनाने हेतु ड्राइंग तथा स्केचिंग में रुचि होना बेहद जरूरी है।

webdunia
ND


इस क्षेत्र में स्टॉल, ट्रेड फेयर तथा प्रदर्शनियों में आंतरिक साज-सज्जा करनी होती है, वहीं सौंदर्य प्रतियोगिताओं, म्यूजिक कॉन्सर्ट, अवॉर्ड सेरेमनी, कला प्रदर्शनी तथा यहाँ तक कि फिल्म और थिएटर सेट भी डिजाइन करने का अवसर प्राप्त होता है। साथ ही सरकारी और निजी सेक्टर के संगठन, टे्रवल और टूरिज्म इंडस्ट्री, म्यूजियम, कल्चरल इंस्टिट्यूट, हैरिटेज संगठन, एनजीओ, सरकारी तथा गैर सरकारी क्षेत्र के कॉर्पोरेट तथा विजुअल मर्चेंडाइजिंग विभागों में एग्जिबिशन डिजाइनरों की भारी माँग है।

फैशन डिजाइनर, स्कल्पचर डिजाइनर, हैंडीक्राफ्ट डिजाइनर, चित्रकार, फोटोग्राफर, विभिन्न उत्पादों का निर्माण करने वालों को एग्जिबिशन के जरिए अपने काम तथा निर्माण की वस्तु को उपभोक्ताओं के बीच प्रमोट करने के लिए एक स्टेज चाहिए होता है इसीलिए वे एग्जिबिशन डिजाइनर की मदद लेते हैं।

कोर्स करने के उपरांत प्रारंभ में किसी प्रतिष्ठित एग्जिबिशन डिजाइनर के सहायक के रूप में कार्य किया जा सकता है। शुरुआत में आप किसी डिजाइनर के सहायक के रूप में आठ से दस हजार रुपए महीना कमा सकते हैं।

हमारे साथ WhatsApp पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें
Share this Story:

वेबदुनिया पर पढ़ें

समाचार बॉलीवुड ज्योतिष लाइफ स्‍टाइल धर्म-संसार महाभारत के किस्से रामायण की कहानियां रोचक और रोमांचक

Follow Webdunia Hindi