बॉलीवुड अदाकारा करीना कपूर उर्फ बेबो उन सफल अभिनेत्रियों में से एक हैं, जिन्होंने स्टार पुत्री होने के बाबजूद अपने दम पर सफलता अर्जित की। आज यूथ आइकॉन बन चुकी करीना ने अपने फिल्मी सफर की शुरुआत जेपी दत्ता की फिल्म रिफ्यूजी से की थी। हालांकि फिल्म सफल साबित नहीं हुई लेकिन करीना को पसंद किया गया।
करीना को बचपन से ही सारी सुविधाएं प्राप्त रही हैं, लेकिन इसके बावजूद उनमें सफलता पाने की ललक कम नहीं रही। फिल्मी करियर की शुरुआत में करीना को इतनी सफलता नहीं मिली, लेकिन वे सफलता की तरफ धीरे-धीरे बढ़ती रहीं। आज वे अपनी समकालीन अभिनेत्रियों से कहीं आगे हैं। युवाओं के लिए करीना स्टाइल ऑइकॉन हैं।
करीना बॉलीवुड की अकेली ऐसी अदाकारा हैं जिन्होंने इसी क्षेत्र से जुड़ी अपनी बड़ी बहन करिश्मा से ज्यादा नाम कमाया है। बॉलीवुड में कई बहनों की जोड़ियां हैं लेकिन कोई भी छोटी बहन अपनी बड़ी बहन को पीछे नहीं कर पाई और न ही बराबरी कर पाई। लेकिन करीना ने न सिर्फ अपनी बहन को पीछे छोड़ा बल्कि अपने अभिनय के दम पर कई स्टार पुत्रियों को भी पछाड़ दिया।
WD
उनकी रा.वन, थ्री इडियट्स, गोलमाल 3 और बॉडीगार्ड इन सभी फिल्मों ने 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की ऐतिहासिक कामयाबी हासिल की है। करीना बॉलीवुड की एकमात्र ऐसी शख्सियत हैं जिनकी चार फिल्में 100 करोड़ क्लब में शामिल हैं। किसी अभिनेत्री को सबसे ज्यादा मेहताना दिए जाने का रिकॉर्ड भी करीना ने अपने नाम कर रखा है।
करीना इस समय करियर के शिखर पर हैं। चमेली, ओंकारा जैसी फिल्मों में अभिनय कर उन्होंने साबित कर दिया है कि वे हर तरह के रोल निभा सकती हैं। दिन-प्रतिदिन बढ़ती उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग ने यह साबित कर दिया है कि करीना ने सफलता स्टार पुत्री के तमगे के सहारे नहीं बल्कि अपनी मेहनत के बलबूते हासिल की है। (वेबदुनिया डेस्क)