Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केकु-तबादले 31 पुलिसकर्मियों इधर से उधर *किसी पर नजरें इनायत, कोई नाराजगी का शिकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें जानिए मंदसौर शहर के ताजा समाचार वेबदुनिया न्यूज चैनल पर! मंदसौर समाचार
मंदसौर , गुरुवार, 9 जून 2011 (14:28 IST)
तबादलों के मौसम में एसपी डॉ. जीके पाठक ने जिले में 31 प्रधान आरक्षक व आरक्षकों के तबादले किए हैं। किसी पर उनकी नजरें इनायत हुई हैं, तो कुछ नाराजगी के भी शिकार हुए हैं।
प्रधान आरक्षक शरीफ खान कोतवाली से भावगढ़, कमलसिंह अफजलपुर से भानपुरा, नागूलाल कोतवाली से नाहरगढ़, मदनसिंह गरोठ से कोतवाली भेजे गए हैं। इसी प्रकार आरक्षकों में सलीम खान सीतामऊ से कोतवाली, भवानीसिंह पुलिस लाइन से गरोठ, दीपक साँखला पिपलियामंडी से गरोठ, लोकेंद्रसिह गरोठ से कोतवाली, रमेशचंद्र वायडी नगर से पिपलियामंडी, विनोदकुमार भावगढ़ से सुवासरा, नारायणसिंह वायडी नगर से नाहरगढ़, सुनीलसिंह वायडी नगर से कोतवाली, प्रदीप यादव भावगढ़ से अफजलपुर, बनेसिंह गरोठ से अजाक, वेस्ता चौहान गरोठ से भानपुरा, विजेंद्रसिंह भानपुरा से गरोठ, गोपाल तनान वायडी नगर से गरोठ, हिंदूसिंह कोतवाली से भानपुरा, आशीष कुमार कोतवाली से भानपुरा, रमीज राजा वायडी नगर से भानपुरा, मो. जुल्फिकार सुवासरा से भानपुरा, नंदकिशोर गरोठ से कोतवाली, विनोदसिंह गरोठ से कोतवाली, सुरेश चौधरी गाँधी सागर से सुवासरा, फूलसिंह अजाक से सुवासरा, महेंद्र शर्मा एडीओपी कार्यालय गरोठ से मल्हारगढ़, कैलाशचंद्र अजाक से गरोठ, बालूराम अजाक से गरोठ एपीपी कार्यालय, शिवरामसिह वायडी नगर से कोतवाली, नरेंद्रसिंह पुलिस लाइन से नारायणगढ़ तथा केरूसिंह पुलिस लाइन से नारायणगढ़ स्थानांतरित किए गए हैं। -निप्र
----------
अज्ञात वाहन की टक्कर से जीप में सवार 7 लोग घायल
मंदसौर। शामगढ़ थानांतर्गत ग्राम रामखेड़ी में मंगलवार की रात करीब 10.30 बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से जीप (एमपी-04-8256) में सवार दो बालिकाओं व एक महिला सहित सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों के नाम शीतल पिता रवि भट्ट (11), शिवानी पिता रवि भट्ट (7), दिलीप भट्ट (35), सुनीता पति दिलीप भट्ट (35), अजीत पिता मनफूल (26), विक्रम रमेश भट्ट (17) सभी निवासी कोटरा सुल्तानाबाद और गौरव पिता महावीर जैन (30) निवासी सुसनेर (शाजापुर) बताए हैं। -निप्र

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi