चालू रबी सत्र के दौरान गेहूँ का बुवाई क्षेत्रफल 12 प्रतिशत गिरकर 206.32 लाख हेक्टेअर रह गया। पूर्व वर्ष के दौरान यह 234.48 लाख हेक्टेअर था।
चालू सत्र के लिए आँकड़े जारी करते हुए कृषि मंत्रालय ने कहा कि गेहूँ बुवाई कई राज्यों में हो रही है।
पंजाब, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल को छोड़कर अन्य सभी राज्यों में चालू सत्र के दौरान गेहूँ के बुवाई क्षेत्रफल में कमी की खबर है।