Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ग्रामीण प्रतिभाओं ने फहराया परचम

Advertiesment
हमें फॉलो करें गरोठ
मंदसौर , रविवार, 25 दिसंबर 2011 (22:58 IST)
गरोठ में दो दिवसीय खेल चेतना मेले का समापन हुआ। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को शील्ड व प्रमाण-पत्र दिए गए। वहीं सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यालयों का सम्मान भी किया गया। अंतरविद्यालयीन खेल चेतना मेले में 75 विद्यालयों के 4500 से भी अधिक खिलाड़ियों ने सहभागिता की।


चैतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित दो दिवसीय खेल मेले में खो-खो, कबड्डी, फुटबॉल, रस्साकशी, गोलाफेंक, लंबी कूद की प्रतिस्पर्धा हुईं। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि क्रीड़ा भारती के मध्य भारत प्रांत प्रभारी देवीलाल धाकड़, गरोठ के पूर्व विधायक राधेश्याम मांदलिया, भाजपा जिला महामंत्री चंदरसिंह सिसौदिया, गरोठ भाजपा मंडल अध्यक्ष दिनेश पाटीदार, गरोठ नपं अध्यक्ष राजेश चौधरी, जिपं सदस्य कांतिबाई भाटी थे। मेला समिति अध्यक्ष बालकृष्ण पाटीदार ने खिलाड़ियों को बधाई दी। अतिथियों का स्वागत नारायणसिंह सिसौदिया, डॉ. कन्हैयालाल कोटवाल, कृष्णकांत भट्ट, दिनेश पाटीदार आदि ने किया। संचालन शशिकांत उपाध्याय ने किया। आभार संजय मालवीय ने माना। विशेष पुरस्कार सूरज ग्वाला, प्रीति पाटीदार को दिया गया। रैली में महारानी लक्ष्मीबाई की वेशभूषा धारण करने वाली शिवानी भाटी, अनिता श्यामलाल, शिवाजी की वेशभूषा धारण करने वाले बलराम प्रकाश, आदित्य शर्मा को पुरस्कृत किया गया। सर्वश्रेष्ठ मार्चपास्ट विद्या विनय मंदिर गरोठ, सर्वश्रेष्ठ बैंड सरस्वती शिशु मंदिर गरोठ और सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार सरस्वती शिशु मंदिर गरोठ को दिया।-निप्र


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi