Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

घर से दूर हैं तो क्या वर्चुअल होली है न

Advertiesment
हमें फॉलो करें घर से दूर हैं तो क्या वर्चुअल होली है न
अक्सर ऐसा होता है कि होली पर हम अपने परिवार के साथ नहीं होते। कुछ युवा होस्टल की होली भी खेलते हैं, लेकिन कुछ को परिवार के साथ ही रंग खेलना भाता है। दूरी की वजह से यदि आप रंगों में सराबोर नहीं हो पा रहे हों तो इसके लिए चिंता की जरूरत नहीं है। रंगों की कमी को पूरा करने के लिए इंटरनेट पर कई ऐसी वेबसाइट्‌स हैं, जिन पर दूर बैठे अपने परिवारजनों के साथ भी होली खेली जा सकती है। इंटरनेट की लोकप्रियता के कारण रिश्तों की गर्माहट बरकरार रखी जा सकती है, फिर भले ही वे होली के रंग ही क्यों न हो।

दोस्तों को भी रंगो
इंटरनेट पर उपलब्ध विभिन्न वेबसाइट्‌स इस बार आपको वर्चुअल होली खेलने की सुविधा दे रही है। होली हंगामा डॉट कॉम, कलर्स ऑफ इंडिया डॉट कॉम जैसी वेबसाइट की मदद से अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को इंटरनेट पर ही रंग-गुलाल लगाया जा सकता है। इस वर्चुअल होली में दोस्तों की तस्वीर नेट पर डाउनलोड कर विभिन्न एप्लीकेशंस की मदद से उन्हें रंगा जा सकता है। इन तस्वीरों को रंगकर आप अपने दोस्तों को भी मेल कर सकते हैं।

कार्टून किरदारों के साथ होली
यदि आप मशहूर कार्टून कैरेक्टर्स के साथ होली खेलना चाहते हैं तो नेट पर इसके लिए भी वेबसाइट मौजूद है। इसके लिए बस इतना ही करना होगा कि इंडिया प्रेस डॉट ओआरजी पर लॉग इन करें। इसकी इंटरएक्टिव होली एप्लीकेशन में मशहूर कार्टून किरदारों को रंग लगाया जा सकता है। इनमें से किसी को भी चुनकर एनिमेशन के जरिए होली खेली जा सकती है।

ई ग्रीटिंग्स से भी दो शुभकामनाएँ
फेसबुक और आरकुट जैसी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट्‌स पर भी होली की शुभकामनाएँ दी जा रही हैं। ई ग्रीटिंग्स अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को पहुँचाने का दौर शुरू हो गया है। इन ई शुभकामना संदेशों में आप अपने दोस्त की वॉल पर पिचकारी से रंग उड़ेल सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi