Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जननी सुरक्षा के चेक में पोस्टमैन मांग रहे हिस्सा

Advertiesment
हमें फॉलो करें समस्या
डिंडौरी , बुधवार, 1 फ़रवरी 2012 (08:06 IST)
जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाले अकाउंट पेयी चेक जननी के लिए सिरदर्द व पोस्टमेनों की कमाई का साधन बनते जा रहा है। कुछ इसी तरह का मामला ग्राम धिरवन व आस पास के ग्रामों में देखने को मिला। जहां महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना के तहत अकांउट पेयी चेक जारी हुए पर कछारी के पोस्टमैन व शहपुरा पोस्ट ऑफिस में पदस्थ उप डाकपाल की मेहरबानी से भुगतान नहीं हो पा रहा है। साथ ही पोस्टमैन कछारी चेक जमा करने से पहले चार सौ रुपए की मांग कर रहा है। इसकी शिकायत कलेक्टर डिंडौरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व डीपीएम डिंडौरी को की गई है।


इनने की शिकायत

जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने बाले अंकाउट पेयी की रकम प्राप्त करने के लिए आशा कार्यकर्ताओ ने बिसरती बाई खाता नं 123120, सोमती बाई 123207, सुनीता बाई 123208, भगनिया बाई 123209, साथ ही प्रेरक सुहाग बाई 123199,उर्मिला बाई 123206,सुमनलता बाई 123195, पोस्ट ऑफिस कछारी में खुलवाया,जब ये चेक जमा करने गए तो इन सभी से पोस्ट मास्टर ने चार सौ रुपए की मांग की और ये मांग पूरी नहीं होने पर चेक नहीं जमा किया गया । इससे सवाल यह उठ खड़ा होता है कि आखिर चेक क्यो नहीं जमा किया गया । कहीं शिकायत कर्ताओ की बात सहीं तो नहीं है ?


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi