Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

नियमानुसार हो स्कूल बसों का संचालन

Advertiesment
हमें फॉलो करें स्कूल
नीमच , रविवार, 8 जनवरी 2012 (00:42 IST)
निजी स्कूलों में जो स्कूल बसें व वेन का संचालन किया जा रहा है। वह परिवहन विभाग के नियामानुसार किया जाए। नियमों का उलंग्न करने वाले निजी स्कूलों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश शनिवार को जिला शिक्षा अधिकारी बीएस बिसोरिया ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 में आयोजित निजी शिक्षण संस्थाओं के संचालकों की बैठक में दिए।


उल्लेखनीय है कि जिले में नियम विस्र्द्ध स्कूल बसों, स्कूल वेन व आटो रिक्शा के संचालन को लेकर नईदुनिया ने 5 जनवरी को 'नन्हे मुन्नों का जीवन खतरे में' शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था। उसके बाद शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों की बैठक लेकर स्कूल बसों, स्कूल वेन एवं आटो रिक्शा का संचालन नियमानुसार करने के निर्देश दिए हैं। श्री बिसोरिया ने कहा कि प्रदेश में स्कूल वाहनों की कई दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं। नियम विस्र्द्ध वाहनों का संचालन खतरनाक है। सभी निजी स्कूल अपने स्कूल वाहनों को दुरुस्त रखें। साथ ही उनका संचालन करने के लिए अनुभवी चालक, परिचालक को नियुक्त करें।


निजी स्कूलों में मिलेगा गरीब बच्चों को प्रवेश

श्री बिसोरिया ने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में कक्षा 1 में गरीब एवं वंचित समूह के बच्चों को इसबार भी 25 प्रतिशत प्रवेश दिया जाना है। जिन बच्चों को प्रवेश दिया गया है, उनकी जानकारी सभी निजी स्कूलों को जिला शिक्षा विभाग को देनी होगी। निजी स्कूलों में प्रवेश के लिए 25 जनवरी से आवेदन जमा कराने की कार्रवाई प्रारंभ होगी। 31 जनवरी को लॉटरी से बच्चों का चयन किया जाएगा।


नहीं होगा स्क्रीन टेस्ट-

निजी स्कूलों में गरीब एवं वंचित समूह के बच्चों को 25 प्रतिशत प्रवेश देने के बाद शेष 75 प्रतिशत सीटों में प्रवेश के लिए बच्चों या अभिभावकों का स्क्रीन टेस्ट नहीं लिया जाएगा। श्री बिसोरिया ने निजी शिक्षण संस्थाओं के संचालकों को बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत सत्र के पूर्व स्कूल द्वारा दी जाने वाली फीस निजी स्कूलों को अधिसूचित करनी होगी। इसके अतिरिक्त अगर निजी स्कूल कोई फीस लेता है तो वह केपीटेशन फीस की श्रेणी के अंतर्गत आति है जो एक दण्डनीय हैं। इसके लिए निजी स्कूलों पर कार्रवाई की जाती है। बैठक को आदिम जाति कल्याण विभाग के संचालक आरके सिंह, नीमच ब्लाक शिक्षा अधिकारी सुरेश पंजाबी, जावद बीआरसी पुष्पराज मसीह, मनासा बीआरसी बीएल बसैर ने संबोधित किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में जिलेभर के निजी स्कूल संचालक एवं प्राचार्य उपस्थित थे।-निप्र


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi