Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पर्यावरण दिवस मनाया

हमें फॉलो करें पर्यावरण दिवस मनाया
नीमच , मंगलवार, 7 जून 2011 (15:48 IST)
ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में मोबाइल फोन का निःशुल्क प्रशिक्षण ले रहे 35 प्रशिक्षणार्थियों ने विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। मुख्य अतिथि जिला अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबंधक एमएल नामदेव थे। जीवाजीराव सिंधिया छात्रावास के मैदान में श्रमदान कर सफाई की गई एवं वहाँ पौधारोपण किया गया। इस मौके पर संस्थान द्वारा 'पर्यावरण के प्रति हमारे दायित्व' विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राकेश पाराशर ने प्रथम, उदयराम धनगर ने द्वितीय, हेमंत बैरागी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। संस्थान के संचालक ओमप्रकाश बटवाल ने प्रशिक्षण की जानकारी दी। दिनेश मेघवाल व उदयराम धनगर ने गीत प्रस्तुत किए। अतिथियों का स्वागत विपिन पाण्डे ने किया। आभार शांतिलाल चारण ने माना।

भजन संध्या आज
नीमच। श्री रणतभँवर गणेशजी का दरबार एवं भजन संध्या का आयोजन रेलवे स्टेशन रोड स्थित बडे गणपति मंदिर के प्रांगण में 8 जून को रात्रि 8 बजे से 11 बजे तक होगा। आयोजक जय गणेश परिवार ने बताया कि प्रसिद्घ गणेश भजन गायक कुमार सावन, कुमार शिव एवं साथी कलाकारों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।

जनजागृति अभियान चलाएँ
मलेरिया नियंत्रण कार्यशाला
नीमच। जिले में मलेरिया रोग से बचाव एवं सुरक्षा के लिए जनजागृति अभियान चलाएँ। सभी नगरीय निकाय वार्ड प्रभारियों के माध्यम से घर-घर प्रचार-प्रसार कर उनसे साफ-सफाई एवं गंदे पानी की निकासी व मच्छर नहीं पनपने देने का संकल्प पत्र भरवाएँ। यह निर्देश कलेक्टर डॉ. संजय गायेल ने सोमवार को कलेक्टोरेट में मलेरिया माह के अंतर्गत आयोजित एक दिवसीय जागरूकता कार्यशाला को संबोधित करते हुए दिए गए। डॉ.गोयल ने कहा कि लार्वाभक्षी मछलियाँ पर्याप्त संख्या में मँगाकर सभी तालाबों, नालों में डालवएँ। कार्यशाला में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व राधेश्याम शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ केके वास्कले, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ एसएस बघेल आदि उपस्थित थे।


विधायक व सांसद निधि से कार्य स्वीकृत
नीमच। क्षेत्रीय सांसद मीनाक्षी नटराजन की अनुशंसा पर सांसद निधि से दो कार्यों के लिए 1 लाख 45 हजार रु. की स्वीकृति जारी की गई है। ग्राम खुशालपुरा हरिजन बस्ती में सीमेंट कांक्रीट सडक निर्माण के लिए 75 हजार रु., ग्राम तुम़ड़ा हरिजन मोहल्ले में नाली फर्शीकरण कार्य के लिए 70 हजार रु. मिले हैं। वहीं राज्यसभा सदस्य रघुनंदन शर्मा की अनुशंसा पर ग्राम खोर में सरस्वती शिशु मंदिर में अतिरिक्त कक्ष निर्माण के लिए 99 हजार 500 रुपए प्रशासकीय स्वीकृति जारी की गई है। इसी प्रकार जावद क्षेत्र के विधायक ओमप्रकाश सखलेचा की अनुशंसा पर ग्राम कुंडला में माताजी मंदिर की तरफ सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण के लिए एक लाख रुपए एवं ग्राम परवाणी मे शांतिवन शेड निर्माण के लिए पचास हजार रु. स्वीकृत किए गए हैं।

निःशक्तों को दिलाएँ लाभ
नीमच। निःशक्त कल्याण के लिए संचालित स्पर्श अभियान को सभी अधिकारी पूरी गंभीरता से लें। निःशक्त कल्याण शिविरों में विभागीय अमले के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर निःशक्तों को पात्रतानुसार योजनाओं का लाभ दिलाएँ। यह निर्देश कलेक्टर ने कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित स्पर्श अभियान की प्रगति की समीक्षा बैठक में दिए। उप संचालक सामाजिक न्याय एनसीएस परिहार भी उपस्थित थे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi