बड़े दिनों बाद होलकर कॉलेज का रुख किया। पहले-पहल तो वहाँ तक जाने वाली पक्की सड़क को देखकर अपनी आँखों पर यकीन ही नहीं हो रहा था, तो दूसरी ओर कॉलेज के अंदर की फिजां तो और ही सुहानी नजर आई। दीवारों पर सुंदर चित्र, चारों ओर हरियाली और पेड़ों को पानी देते माली भैया। यह सब देखकर दिल खुश हो गया। अरे इस सबमें आज का प्रश्न ही बताना भूल गई।
प्रश्न : ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेली गई शृंखला का चौथा टेस्ट मैच किस शहर में खेला गया?
ऑप्शन - सिडनी, पर्थ, एडिलेड, मेलबोर्न
पहले हमें पार्किंग में मिले हिमांशु जैन और अभिषेक तिवारी। मालूम होते ही दोनों तुरंत ही बत्ती गुल का हिस्सा बनने को राजी हो गए। हमने पहले हिमांशु से बात शुरू की और उन्हें प्रश्न बताया। इससे पहले कि हम ऑप्शन बताते अभिषेक तपाक से बोल पड़े- एडिलेड, एडिलेड में खेला गया था यह मैच। पक्का? हाँ 100 परसेंट। उनका आत्मविश्वास देखते ही बन रहा था। इसके बाद हम फिर हिमांशु से मुखांितब हुए।
अब हमें बगीचे में गप्पे मारते मिला कुछ दोस्तों का ग्रुप। इन्हें प्रश्न बताते ही आकाश पंवार बोल पड़े एडिलेड में खेला गया था चौथा टेस्ट मैच। (अरे वाह! एक और क्रिकेट फैन) हाँ मुझे क्रिकेट का बहुत ज्यादा शौक है। मैं तो क्रिकेट क्लब का मेंबर भी था। तो ये भी क्रिकेट के शौकीन निकले। आकाश अपने दोस्तों को बता रहे थे कि मेरा जवाब बिलकुल ठीक है।
अमितेश कुमार भारती ने भी विकल्प के साथ एक सुर में एडिलेड ऑप्शन चुन लिया था। अमितेश आपने भी मैच देखा था क्या? नहीं मुझे क्रिकेट का खास शौक नहीं है। मैं सिर्फ पॉलिटिक्स की खबरें देखता हूँ। मैच के बारे में बस थोड़ा-बहुत ही पता है। (ओह! राजनीति में रुचि) राजनीति के साथ खेलों की जानकारी भी तो जरूरी है अमितेश। क्रिकेट के साथ दूसरे खेलों की जानकारी भी होना चाहिए।
अब हिमांशु आप भी जवाब दे ही दें। यह मैच एडिलेड में ही खेला गया था। (क्रिकेट का शौक है?) हाँ बहुत, तभी तो मैच देखना ही पड़ता है। (अरे यह शौक है या मजबूरी?) चलिए पक्का न? हाँ, हाँ बिलकुल पक्का। क्रिकेट की दीवानगी का कुछ तो फायदा होना ही चाहिए। हिमांशु का आत्मविश्वास बता रहा था कि उनका जवाब बिलकुल सही था।
विकल्प पंडित आपको ऑप्शन बताए या नहीं? बता ही दीजिए। ऑप्शन सुनकर इन्होंने भी एडिलेड का नाम लिया। (दोस्त ने कहा तो यही सही होगा, है ना?) अरे ऐसा नहीं है, मुझे पता है। (चलिए मान लेते हैं।) वैसे तो विकल्प ने तुक्का मारा है, अपनी दोस्त की हाँ में हाँ मिलाना कभी-कभी फायदेमंद साबित होता है। वैसे विकल्प को शायद ही इसका जवाब मालूम था। दोस्तों ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया चौथा और अंतिम टेस्ट मैच एडिलेड में ही खेला गया था।