सेंधवा क्षेत्र में दो अलग-अलग हादसों में दो की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार रात नगर से 15 किमी दूर दोंदवाडूा निवासी मानु पति गोरेलाल ने जहर पीकर कुएँ में छलाँग लगा दी। उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दूसरी घटना बुधवार सुबह की है। ग्राम जामली में एक निजी कंपनी की पत्थर खदान में शकील पिता भाटू (20) काम कर रहा था। इसी दौरान पत्थरों और ट्रैक्टर के बीच दबने से उसकी मौके पर ही हो गई। सेंधवा ग्रामीण पुलिस ने दोनों मामलों में मर्ग कायम कर लिया है। फिलहाल जाँच जारी है।-निप्र